Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चुनाव पूर्व घोषणाएं जल्द होंगी पूरी, सितंबर से शुरू होगी आईटीआई : कमलेश



    गोला
    गोरखपुर ।बांसगांव संदेश ।
    चुनाव के समय की गयी घोषणाएं पर क्रियान्वयन शुरू हो गया है। पूर्व में रूके हुए कार्यों के साथ नये विकास कार्यों को भी तेजी से पूरा करने की तैयारी हो चुकी है। क्षेत्र में बन रहा आईटीआई काॅलेज भी सितंबर से शुरू हो जाएगा। 

    उक्त बातें रविवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान गोला केंद्रीय राज्य मंत्री ने कमलेश पासवान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा चुनाव पूर्व देवरिया से रुद्रपुर और गजपुर से बांसगांव होते हुए खजनी में पूर्वांचल एक्सप्रेस में मिलने के लिए मांग रखी गयी थी। हमारी इस मांग के प्रथम फेस को सरकार ने संज्ञान लेकर उसका प्राक्कलन और इस्टीमेट बनने की तैयारी भी चालू हो गई है। वहीं कौड़ीराम से खजनी और खजनी से माल्हनपार होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस में जुड़वाने के लिए टू लेन में आकलन मांगा गया है। दूसरा फेस देवरिया से गाजीपुर पर भी हमारा प्रयास जारी है। चुनाव के पहले से राम जानकी मार्ग का सड़क काम चल रहा। वर्षा उपरांत यह भी पूरा हो जाएगा। धुरियापार मार्ग भी विधायक जी के द्वारा स्वीकृत करा दी गयी है। रावतपार से गोला तहसील तक सड़क भी जल्द बनना शुरू होगी।
    ----------
    मंत्री ने आईटीआई कॉलेज का किया निरीक्षण....
    केंद्रीय ग्रामीण राज्य मंत्री कमलेश पासवान व चिल्लूपार विधायक राजेश त्रिपाठी ने क्षेत्र के पकड़ी मे स्थित आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग का कार्य तकरीबन पूरा होने को है। उपस्थित अधिकारियों से निर्माण कार्य की जानकारी लेने पर पता चला है कि आईटीआई कॉलेज सितंबर माह तक पूरा हो जाएगा और जल्द ही काॅलेज से बच्चों को तकनीकी शिक्षा मिलना शुरू हो जाएगी।
    --------------
    गोला हाजीपुर पुल को जल्द मिलेगी स्वीकृत...
    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जल्द ही गोला हाजीपुर पुल पर निर्माण कार्य को पुनः स्वीकृत मिलने वाली है। स्वीकृत मिलते ही कार्य शुरू हो जाएगा।
    ----------
    गोला से भी शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस...
    उन्होंने कहा कि कौड़ीराम में चार्जिंग स्टेशन बनने के बाद गोला से भी इलेक्ट्रिक बस चलने लगेंगी। अभी कौड़ीराम से लेकर बांसगांव तक तीन बसों को स्वीकृत मिल गयी है। 
    ------
    एक पेड़ माँ के नाम पर लगाने की अपील..
    मंत्री श्री पासवान व विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सड़क के लेंथ को देखते हुए पेड़ कट रहे हैं। इसलिए हम सभी को प्रधानमंत्री जी के आह्वान एक पेड़ अपनी माँ के नाम पर जरूर लगायें।
    -------
    इस दौरान जिलाकोषाध्यक्ष शत्रुघ्न कसौधन, नित्यानंद मिश्र, राधेश्याम, हृदय नारायण पांडेय, मुकुंद चंद, नागेंद्र यादव, नित्यानंद तिवारी अशोक जायसवाल, सोमनाथ गुप्त, आईटीआई कॉलेज के संयुक्त निदेशक एसएस राम, प्रधानाचार्य नोडल संतोष कुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहें

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728