Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लगभग तीन लाख के सोने पर चोरनी ने किया हाथ साफ



    कौड़ीराम के मेन मार्केट सुजीत वाली गली की घटना

    सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर गहने(जेवर)

    चोर की तलाश मे बांसगांव पुलिस

    फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया : गहने चुराने वाली संभावित चोरनी(साथ मे छोटा लड़का दुपट्टे से संभावित गहने को ढकता हुआ)



     कौड़ीराम गोरखपुर। शनिवार को दोपहर में एचडीएफसी बैंक कौड़ीराम से गोल्ड लोन छुड़ाकर कौड़ीराम सब्जी मंडी वाले सुजीत गली में सामान खरीदने गई महिला के पर्स से  चोरनी ने लगभग तीन लाख के सोने पर हाथ साफ कर लिया। वायरल हो रहे सूचना के अनुसार मंजू यादव पत्नी जुगेश यादव ग्राम लाहीडाड़ी थाना बांसगांव की रहने वाली हैं। शनिवार को बड़हलगंज रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक मे गिरवी रखे सोने को छुड़ाकर कौड़ीराम सब्जी मंडी में प्रसिद्ध सुजीत वाली गली में एक श्रृंगार की दुकान पर अस्तर व फाल खरीद रही थी कि तभी उनके पीछे दो महिलाएं भी दुकान पर आईं और पीड़ित महिला के बैग पर दुपट्टा गिरा दिया। पीड़ित महिला दुपट्टा हटाकर दुकानदार को दी व सामान खरीदने में व्यस्त हो गई। तभी दोनों औरत दुकान से चली गई। सामान खरीदने के बाद जब पैसा देने के लिए पर्स खोला तो  देखा कि बैग का चैन खुला हुआ है। बैग मे देखा तो उसमें से सोना गायब था। महिला बदहवास हो करके उन चोरनी महिलाओं को खोजना शुरू किया लेकिन तब तक चोरनी आंखों से ओझल हो चुकी थी। सीसीटीवी फुटेज में महिला चोरनी साफ दिख रही है। पीड़ित महिला ने इसकी सूचना कौड़ीराम पुलिस चौकी पर दी। स्थानीय पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही थी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728