Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान सुधार की किया मांग

    अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान सुधार की किया मांग

    #-गोला विकासखंड के अहिरौली बिजली घर का मामला




    गोला गोरखपुर। बांसगांव संदेश।गोला विकास खंड के अहरौली बिजली घर से बीते कुछ दिनों से होने वाली सप्लाई अघोषित बिजली कटौती एवं लो वोल्टेज की समस्या से ग्रामीण परेशान है। इन दोनों समस्याओं से कब मिलेगा छुटकारा सुधार की किया मांग।बिजली व्यवस्था में सुधार की बजाय दिनों दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है। जिसके प्रति निर्वाचित जनप्रतिनिधि और न ही संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है। झूमिला क्षेत्र के  गांवों के हजारों लोगों को गर्मी एवं उमस के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिसमें कल आइ का हवाला देकर अहिरौली बिजली घर में तीन फिडर लगें हुए है। जिसमें बीते शाम 6 बजे हुई जो रात्रि के 10 बजे के बाद  बेलसड़ा झुमिला दो फिडरों को किसी प्रकार चालू कर दिया गया तो वहीं तीसरा फिडर मदरिया को कुछ हिस्से की सप्लाई चालू कर दिया गया बाकी शेष बचे गांव पूरी रात अंधेरे में रहें। इस भीषण गर्मी के दिनों में लोगों को मेंटेनेंस कार्य की आड़ में रोजाना बिजली बंद कर परेशान किया जाता है।दिन भर में कम से कम से कम 30 से 40  बार बिजली आने जाने का सिलसिला चलता रहता है। वोल्टेज इतना कम रहता है की कुलर पंखों के चलने का एहसास ही नहीं होता। बता दे कि क्षेत्र के जागरूक नागरिक लगातार विद्युत व्यवस्था में स्थाई सुधार की मांग करते आ रहे है। लेकिन व्यवस्था दुरुस्त होती नजर नहीं आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे और बुजुर्ग उमस के चलते खासे परेशान रहते है।कोई अनहोनी न हो नहीं ये लोग फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझते।उपभोक्ताओं का कहना है न समय काम करते नाहीं फोन पर सही जबाब देते हैं। इन्द्राशन दुबे राकेश दुबे धरणीधर दुबे भवानी दुबे रमेश दुबे सुरेंद्र दुबे मुन्ना दुबे पप्पू दुबे बबलू दुबे बृजेश मिश्रा विपीन मिश्रा गुड्डू दुबे झिनकू यादव अनिल यादव श्यामदेव यादव शिवशंकर प्रजापति सुबास श्रीवास्तव प्रेम यादव आदि उपभोक्ताओं ने विद्युत व्यवस्था ठीक कराने की मांग किया है। विद्युत विभाग के जेई से मोबाइल से संपर्क किया गया तो  संपर्क नहीं हो पाया।पूर्व ग्राम प्रधान नीबी रमेश दुबे का कहना है यह समस्या हम क्षेत्र वासियों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन चका  हैं हमेशा कटौती और फाल्ट होना आम बात हो गई हैं शायद इससे निजात मिल पाना आसान दिखाई नहीं दे रहा है संबंधित विभाग सबकी समस्याओं को देखते हुए इसका निस्तारण करें। मेडिकल स्टोर कुड़वाआम के संचालक धरणीधर दुबे ने कहा कि यह समस्या से निजात कब मिलेगा यह संभव दिखाई नहीं दे रहा है। संबंधित विभाग से मांग है कि इस समस्या से निजात दिलाए। मदरिया फिडर से जुड़े नीबी दुबे के निवासी सुनील दुबे इनका कहना है कि इस पर बहुत लोड़ होने की वजह हमेशा विद्युत व्यवस्था चरमराई रहती है संबंधित विभाग से मांग है की इसका निदान किया जाए।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728