Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गांव के एक परिवारके लोगो द्वारा दूसरे वर्ग के लोगो को जाती सूचक शब्दो का प्रयोग अपशब्द कहने का लगा आरोप


    गोला थाने में पड़ी तहरीर

    गोला
    गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। 
    गोला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धौरहरा के  एक जाति  विशेष के लोगों ने  थाने पर तहरीर देकर ग्राम सभा के एक व्यक्ति व नाती पर जातिसूचक  का प्रयोग करते हुए अपशब्दों  का  आरोप लगाते हुए थाना में तहरीर दिया है।   प्राप्त बिबरण केअनुसार गोला पुलिस को दी गई तहरीर में ग्राम सभा धौरहरा निवासी  तारकेश्वर नाथ दूबे, आकाश यादव, राजेन्द्र दूबे, रामनारायण दूबे, कृष्णा दूबे, श्री भागवत, संजय दूबे, झिनक दूबे, दुर्गा दूबे आदि ने ने लिखा है कि इसी ग्राम सभा के टोला   विमटी निवासी रामबहादुर यादव पुत्र भगेलू व शनि यादव पुत्र संजय खुलेआम शनिवार की देर शाम गांव के चौराहे पर  हम ब्राह्मणों को  जातिसूचक शब्द प्रयोग करते हुए   खुलेआम गंदी गंदी गाली देने लगें। दोनो के द्वारा ग्राम प्रधान रामेश्वर दूबे व उनके परिवार के लोगों को भी गालियां दी गई। दोनों के द्वारा देवरिया में हुए हत्याकांड को दोहराने की बात कही गई।   ब्राह्मण समाज को गाली व धमकी देने से ग्राम वासियों में काफी आक्रोश  है । ब्राह्मण समाज  किसी अनहोनी  की आशंका से डरे हुए हैं। इस लिए जल्द से जल्द मामले की गंभीरता को देखते हुए कानूनी कार्यवाई करना आवश्यक हो गया है।

    वहीं आरोपित रामबहादुर यादव का कहना है कि हमने बस यही कहा कि चमार को वोट दे देना ब्राह्मण को वोट मत देना। यह ब्राह्मण प्रधान हमको परेशान कर के रख दिया है।  मुझे और मेरे नाती पर गलत आरोप लगाकर फसाया जा रहा है।

    थाना प्रभारी मधुपनाथ मिश्र ने का कहना हैं हमें ग्राम सभा धौरहरा से  सुबह तहरीर मिली है।  तारकेश्वर नाथ दूबे  द्वारा  आईजीआरएस डाला गया है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728