Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध

    आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध।






     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश विकास खण्ड पाली क्षेत्र के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय स्कूलों में संचालित किया जा रहे 10684 को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में( इसी .सीई)एजुकेटर के रखने के विरोध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष नीलम सिंह के अध्यक्षता मे बाल विकास परियोजना मुख्यालय पर काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा एजुकेटर के संविदा भरती को लेकर विरोध जताया। वहीं नीलम सिंह ने बताया कि 75 जनपदों में 10684 विद्यालयों के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केदो द्वारा प्रतिकेंद्र एक( इसी सीई) एजुकेटर संविदा पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से 10313 रुपया प्रतिमा के आधार पर 11 माह के लिए रखे जाने के लिए विस्तृत दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं जिसके लिए विज्ञप्ति जारी हो चुका है उन्होंने बताया कि इसी कार्य के लिए हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं विगत वर्षों से( इसी सीई) एजुकेशनल के साथ विभागीय अन्य योजनाओं के अतिरिक्त सरकार द्वारा चलाई जाने वाले विभिन्न योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य किया जाता हैं। और सरकार द्वारा मात्र 6000 प्रति माह मानदेय के रूप में दिया जाता है। इस सरकार पर हम विरोध जताते हैं जो इस विरोध के साथ-साथ काली पट्टी बांधकर केंद्र का संचालन करती रहेंगे। और आगामी 29 अगस्त को रानी लक्ष्मी बाई पार्क गोरखपुर पहुंच कर एक सभा में शामिल होकर जिला अधिकारी महोदय को ज्ञापन प्रस्तुत करेगी जिससे हमारे समस्याओं का समाधान हो सके। इस बैठक में नीलम सिंह ,मीरा राय, साधना, रामवती देवी, शशि, इंद्रावती देवी ,शीला सिंह, जानकी सिंह, शशि कला, सीमा त्रिपाठी, उषा सिंह , लक्ष्मी यादव, नूरजहां, किरण सिंह , नीलम, सहित भारी संख्या आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728