Header Ads

ad728
  • Breaking News

    राधा-कृष्ण मंदिर में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्माष्टमी




    धनंजय पाण्डेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर ।
     सरदारनगर क्षेत्र के बरईपार श्री राधा-कृष्ण मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी कृष्ण जन्माष्टमी का महापर्व बड़े ही धूम-धाम व भव्यता के साथ मनाया गया। 




          श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की खुशी में  मंदिर के प्रांगण में भगवान श्री कृष्णा की विधिवत पूजा-अर्चना कर बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तो की भीड़ लगी रही। जहां लोगो ने मंदिर में पूजा-अर्चना की और मध्य रात्रि तक श्रद्धालु बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। मध्यरात्रि पश्चात मंदिर मे कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान भय प्रकट गोपाला..., नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की गगन भेदी जयकारो से माहौल भक्तिमय हो गया। मंदिर मे उपस्थित महिला एवं पुरूष नृत्य करने लगे। इसके पश्चात मंदिर परिसर में रात्रि 9 बजे से कीर्तन व भजन मंडली अवधेश यादव व राजाराम के सानिध्य में मधुर भजन गीत का आयोजन किया जिसमें तेरी बंसी की डोर अनमोल रसिया,जरा फिर से बजा दे तू प्यार रसिया, उस बंसी का बजना भी क्या जीस बंसी में राधा ना हो, उन ग्वालो का कहना भी क्या जीन ग्वालों में कान्हा ना हो, बड़ी देर भयो नंदलाला तेरी राह तके वृजबाला..., सोजा-सोजा, सोजा रे श्याम सोजा, तुझे माता सुलाती है जैसे एक से बढ़कर एक मधुर भजन गीतों की प्रस्तुति पर उपस्थित सभी श्रद्धालुगण भावविभोर होकर देर रात तक झूमते रहे। वही अर्धरात्रि में सभी ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को बड़ी श्रद्धा व यादगार ढंग से मनाया।
    इस धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में राधा कृष्ण मंदिर के पुजारी मणिकान्त पाण्डेय, सम्पूर्णानन्द पाण्डेय, अर्नव पाण्डेय सहित सभी श्रद्धालुओं का सराहनीय योगदान रहा। 
    श्री कृष्ण जन्म के साथ भव्य आरती के पश्चात भक्तो को प्रसाद के रूप में तैयार की गई पंजेरी व पंचामृत वितरित किया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728