Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस




    विधायक सरवन निषाद रहे मुख्य अतिथि

    धनंजय पाण्डेय
    चौरी चौरा गोरखपुर।
    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, चौरी चौरा में स्वतंत्रता दिवस बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक पर्व पर माननीय विधायक चौरी चौरा इ. श्री श्रवण निषाद ने मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर ध्वजारोहण किया तथा विद्यालय के आधारभूत संरचना को सशक्त करते हुए नव निर्मित मंच का अपने शुभ कर कमलों द्वारा रिबन काट कर उद्घाटन किया गया।


     कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक परंपरा के अनुसार सरस्वती पूजन कर किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कर उनका मन मोह लिया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे ने बैच, बुके एवं स्मृति चिन्ह भेट कर उनका स्वागत किया तथा पधारे सभी विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रधानाचार्य श्री रवि पांडेय एवं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज वर्मा द्वारा किया गया। 


    विद्यालय के छात्रों द्वारा पुलवामा एयरस्ट्राइक, ताइकवांडो, पिरामिड, इतिहास का आईना इत्यादि कार्यक्रमों द्वारा उपस्थित दर्शक दीर्घा को मोहित कर दिया। तालियों की गड़गड़ाहट छात्रों के हौसले को और बुलंद कर रही थी। जिनमे अवंतिका, महक, शिखा, आरव, विधी, रागिनी, प्रिंस, सिमरन, वेदांश, स्वप्नित, साक्षी, सपना, सुफिया, आंचल, अनन्या, आरव, श्रेया, निविशा, परिधि, दृशा, सुरभी, अनुराग, सिद्धार्थ, पलक, अंकित, ईत्यादि विद्यार्थियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुती दी। मुख्य अतिथि श्री श्रवण कुमार ने विद्यालय के चेयरमैन, प्रशासिका, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्या और सभी को भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई देते हुए हुए विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु कुमार दुबे एवं प्रशासिका डॉ. गीता दुबे ने अपनी प्रभावशाली वक्तृत्व कला से विद्यार्थियों को मातृभूमि के प्रति देशभक्ति की भावना को जागृत करते हुए कहा कि सी.पी.ए. क्षेत्र के हर एक बच्चे को शिक्षित करने और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
    विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रवि पांडेय ने विद्यार्थियों को सिंह के समान शौर्यवान एवं हिमालय के समान अटल तथा भारत की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की कुर्बानी की याद दिलाई ।
    विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती सरोज वर्मा ने देश के वीर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के अंत मे प्रधानाचार्य श्री रवि पांडेय ने सबका आभार प्रगट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की और मिठाइयों के वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
    इस कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, बीर बहादुर यादव, मनीष पांडेय, संतोष पांडेय, रंजना सचान, मंजू मणि, अप्सरा बिडारी, क्षमा जयसवाल, सीमा सिंह, पूनम जयसवाल, संजीता पाल, प्रदीप गुप्ता, मोनिका शर्मा, राजकुमारी सिंह, हिना यास्मीन, गुरमीत कौर, केपी सिंह, अनुप शुक्ला, आदित्य पांडेय, नीरज कुमार, रणविजय, अभिषेक, समीर, पूजा निगम, अंकिता, शालिनी, एवं सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728