Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अचानक तबियत बिगड़ने से सगे भाई बहन की मौत

    *अचानक तबियत बिगड़ने से सगे भाई बहन की मौत।* 


     *दो मौते होने से ग्रामीणों मे हुई दहशत* *दो मौत होने के बाद जगा फूड विभाग-लिया गया दुकान का सेम्पल* 



     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार मे किराए के मकान में अपनी मां के साथ रह रहे सगे भाई बहन की अचानक तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।गीडा पुलिस मौके पर जांच कर कार्यवाही मे जुटी गीडा थाना क्षेत्र के बांसपार निवासी गंगा पाण्डेय के मकान में पिछले बारह वर्षों से बेलघाट थाना क्षेत्र के कटघरा निवासी सीमा पत्नी दूधनाथ अपने पुत्र विकास उम्र 15 वर्ष तथा पुत्री पूजा उम्र 21 वर्ष रहती है।सीमा के पति जालंधर पंजाब में मजदूरी करते हैं।जबकि सीमा गीडा पारले फैक्ट्री में मजदूरी करती है।सोमवार को रात में तीन बजे के करीब विकास को उल्टी दस्त और पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसकी मां सदर अस्पताल लेकर जा रही थी की रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।इसके थोड़ी देर बाद पूजा की तबियत भी खराब हुई उसकी भी सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गई।दोनो शवों को लेकर परिजन बेलघाट घर लेकर चले गए।वही गीडा पुलिस बेलघाट थाने से संपर्क करके दोनो शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर पूजा की शादी एक वर्ष पहले हुई थी।पूजा की शादी एक वर्ष पहले बेलघाट थाना के छितौनी में धर्मेंद्र के साथ हुई थी।धर्मेंद्र दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है।पूजा भी शादी के बाद वही थी।एक महीने पहले ही वह अपनी मां के पास आई थी। *फूड प्वाइजनिंग को लेकर लग रहा कयास* वही ग्रामीणों ने बताया कि रात में बना था पनीर की सब्जी जिसे भाई बहन ने ही खाया था, मां की तबीयत ठीक नहीं होने से उसने खाना नही खाया था।और सभी सो गए लेकिन रात में तबियत अचानक बिगड़ने पर हॉस्पिटल ले जाते समय दोनो की मृत्यु हो गई।वही जब इतनी बड़ी घटना घटी तो खाद्य सुरक्षा विभाग के लोग आकर दुकान का सेम्पल लिये और आगे की कार्यवाही में जुट गए वही ग्रामीणों का कहना था कि अगर फूड विभाग के लोग दुकानों पर बेचे जा रहे मिलावटी सामानों की जांच करते तो आये दिन फूड पयाईजनिग की घटनाएं नही होती वही गीडा पुलिस ने पनीर की सब्जी और जिस दुकान से पनीर और समोसा लिया गया था वहां का सैंपलिंग की है। खाद्य और औषधि विभाग की टीम भी मौके पर आ गई।वह जिस दुकान से पनीर लिया जाता था,उसकी जांच करेगी।रक्षाबंधन की रात भाई बहन की मौत से लोग हुए गमगीन।रक्षाबंधन की रात ही एक साथ सगे भाई बहन की मौत से आसपास के लोग काफी गमगीन है,वही घटना होने की जानकारी मिलते ही मौके पर उपजिलाधिकारी सहजनवां दीपक गुप्ता, एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, थाना प्रभारी गीडा महेन्द कुमार मिश्रा, लेखपाल राघवेंद्र शुक्ला मौके पर पहुंच कर मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गए वही थाना प्रभारी गीडा महेन्द मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच पूरी बारीकी से किया जा रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पस्ट हो जायेगा कि किन कारणों से मौत हुई है।वही जब चीफ खाद्य सुरक्षा विभाग इतेंद्र मोहन त्रिपाठी से पूछा गया कि आप के बिभाग के जिम्मेदार इन दुकानदारों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते और बाजारों में यह दुकानदार खाद्य सामग्रियों मे मिलावटी करते हैं और मीठा जहर बेचते हैं इसपर आप लोगो के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं होती तो महोदय ने चुप्पी साध ली।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728