Header Ads

ad728
  • Breaking News

    अधूरे कार्यों का गढ़ बना अकटहवा ग्राम पंचायत




    पीपीगंज गोरखपुर। बांसगांव संदेश। भरोहिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अकटहवा में बड़े पैमाने पर पंचायती राज विभाग द्वारा गांव के विकास के लिए आवंटित धन के बाद भी कार्य अधूरा किया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा से 50 लाख रुपए से अधिक की धनराशि का अधूरे काम पर भुगतान हो चुका है। कही कही तो मौके पर न तो निर्माण हुआ है और न ही मरम्मत कार्य कराया गया है। और धनराशि निकाले आठ माह से अधिक का समय बीत गया लेकिन कार्य कराया ही नहीं गया। प्रभु के घर से सुरेमन के घर तक इंटरलांकिग व भूमिगत नाली के लिए 2 लाख से ऊपर की धनराशि निकाला गया लेकिन कार्य नहीं हुआ। मेन सड़क से कल्लू के घर तक सीसीरोड निर्माण के लिए 4 लाख से ऊपर की धनराशि निकाला गया परन्तु काम हुआ ही नहीं। महिला काम्प्लेक्स के मरम्मत के लिए ढाई लाख रुपए निकाला गया लेकिन मरम्मत नहीं हुआ।



    सामुदायिक शौचालय मरम्मत के लिए एक लाख इकतालीस हजार नौ सौ इकतालीस रू निकाला गया लेकिन मरम्मत नहीं हुआ। प्रा0 वि0 अकटहवा में इंटरलांकिग व मरम्मत के लिए 4 लाख से अधिक रूपया निकाला गया जो हुआ ही नहीं। ऐसे ही 50 लाख से ऊपर की धनराशि को निकाल कर अधूरे कार्य कराया गया है। उपरोक्त मामले की जांच के लिए गांव के ही कन्हैया लाल ने मुख्यमंत्री से मिलकर शिकायती पत्र दिया है। उन्होंने बताया कार्य शुरू ही नहीं हुआ है। जो बना है पूर्व प्रधान के समय का है।



    इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया राकेश त्रिपाठी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728