Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्मार्ट क्लास शिक्षक तकनीकियों में होगा सहायक: बी. ई. ओ.


    प्राथमिक विद्यालय पटौहां में स्मार्ट क्लास एवं  पुस्तकालय कक्ष का हुआ उद्घाटन

    गोला
    गोरखपुर। बांसगांवसंदेश।बेसिक शिक्षा परिषद। द्वारा संचालित विद्यालयों को निपुण भारत मिशन के तहत अपडेट किया जा रहा है ताकि गुणवत्ता के लक्ष्य को समय से प्राप्त किया जा सके। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि विद्यालय आधुनिक तकनीक से पूर्ण हो तथा शिक्षक तकनीकी दक्षता से पूर्ण रूप से वाकिफ हो। जिससे बेसिक के भी विद्यार्थी आधुनिक समय के साथ शिक्षण के सहभागी बने। साथ ही पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती हैं। पुस्तकों को विद्यार्थी अपना दोस्त बनाएं क्योंकि पुस्तकें आपके जीवन को संवारने का कार्य करती हैं।   विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्मार्ट क्लास एवम पुस्तकालय कक्ष का शुभारंभ करना सराहनीय है।उक्त बातें गोला विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय पटौहां में आयोजित स्मार्ट क्लास एवम पुस्तकालय कक्ष के उद्घाटन के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी गोला उदय शंकर राय  ने कही। ए आर पी गोला रामनयन शुक्ल ने कहा कि शिक्षा में बदलते आयामों के साथ नित नए प्रयोग हो रहे है। विपिन मिश्र ने कहा कि निपुण भारत लक्ष्य की संप्राप्ति के लिए शिक्षक संकल्पित होकर लर्निंग आउटकम को उच्च स्तर पर पहुंचाएं। प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के संयुक्त मंत्री रवींद्र यादव  ने कहा कि निजी विद्यालयों से कमतर हम किसी मामले में नही हैं स्मार्ट क्लास आदि के नवीन प्रयोग से हम बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों को ऊंचाइयों पर पहुंचा सकते हैं ।इसके पूर्व कार्यक्रम को निपुण सेल गोला प्रभारी यश कुमार, शिक्षक धनंजय दुबे, रवि प्रताप, रामजनम, शिव कुमार,  सतेंद्र चंद, प्रधान प्रतिनिधि भीम कुमार ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षक संतोष दुबे ने किया। अंत में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार आर्या ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट किया।
    इस अवसर पर सतीश सिंह, अवनीश कुमार, आकाश गुप्ता,  प्रदीप मिश्र, शुभम वर्मा, मीरा दुबे, राजेंद्र कुमार, राजन यादव, मनीष गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728