Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बाढ़ प्रभावित गांव का किया दौरा



    रुद्रपुर देवरिया। बांसगांव संदेश
    देवरिया।जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मंगलवार को देवरिया जिले के बरहज तहसील के भदिला प्रथम गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ और जलभराव से प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।डीएम दिव्या मित्तल ने ग्रामीणों को जलभराव की स्थिति में राहत देने के लिए प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि बाढ़ और आपदा की स्थिति में लोगों को सजग और जागरूक करना बहुत महत्वपूर्ण है।ताकि उन्हें समस्याओं से राहत मिल सके।ग्रामीणों से बातचीत के दौरान जिलाधिकारी ने पुष्टि की कि गांव में 500 यूनिट राहत सामग्री वितरित की जा चुकी है। उन्होंने पीडब्लूडी को निर्देश दिया कि गांव को बारहमासी संपर्क मार्ग से जोड़ने का प्रस्ताव तैयार किया जाए।जिलाधिकारी ने एंटी स्नैक वैन की डोज रखने और सर्पदंश की स्थिति में जागरूकता फैलाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए रात में भी पैरामेडिकल स्टॉफ तैनात किया जाए। डीएम ने यह भी बताया कि गांव में क्लोरीन की टैबलेट और अन्य आवश्यक दवाएं वितरित की जा चुकी हैं। ग्रामीणों की आवाजाही के लिए 10 नावें लगाईगर्द हैं।जिलाधिकारी ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों को तेज करने और राहत सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने गांव में फॉगिंग कराने और साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के आदेश दिए। डीएम दिव्या मित्तल के इस निरीक्षण और निर्देशों के बाद उम्मीद जताई जा रही है।कि बाढ़ प्रभावित भदिला प्रथम गांव में राहत कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीणों को जल्द राहत मिलेगी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम अंगद यादव, सीओ आदित्य कुमार गौतम, सीवीओ डॉ अरविंद कुमार वैश्य, ग्राम प्रधान विंध्यवासिनी देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728