Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Gorakhpur News: बैंक व पेट्रोल पंप के बीच खुले किराना की दुकान पर चोरी





    बैंक व पेट्रोल पंप के बीच खुले किराना की दुकान पर चोरी

    घघसरा गोरखपुर । बांसगांव संदेश । सहजनवां थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी घघसरा के अंतर्गत घघसरा बाजार बड़ौदा यूपी बैंक व पेट्रोल पंप के बीच में खुले किराना स्टोर की दुकान के सामने रखा गल्ले को चोर भोर में उठा ले गए।
    पीड़ित द्वारा सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई थी। पीड़ित मंगल गुप्ता ने पुलिस को बताया कि शनिवार को सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचा तो देखा दरवाजे के सामने रखा गल्ला गायब है जिसे देख दंग रह गया। तथा चोरी होने की आशंका होने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज को खंगाला तो फूटेज में सुबह पांच बजे करीब बखिरा रोड के तरफ से एक सफेद रंग की कार दुकान के सामने आकर रूकती है। कार के पिछली सीट से एक व्यक्ति मुंह को गमछा से ढककर बाहर आता है और दुकान के सामने रखा दाल, चावल, आलू, प्याज से भरा पांच बोरा गल्ला गाड़ी में लादकर उठा ले जाता है। जिसकी कीमत करीब पन्द्रह हजार रुपए बताया।

    पीड़ित ने चौकी पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। बताते चलें कि हाल ही एक महीने पहले घघसरा बाजार स्टेट बैंक के सामने मोबाइल की एक दुकान के शटर में लगे ताले को तोड़कर चोर दुकान में घुस कर दुकान से 32 पीस एंड्रॉयड फोन चोरा ले गए थे। वहीं ठर्रापार के पास पंजाब नेशनल बैंक के सामने पंकज शुक्ला के मकान में 25 दिसम्बर 2023 को ताला तोड़कर चोर घर में घुस कर नगदी समेत लाखों का जेवरात उठा ले गए थे। वहां के भी चोरी हुई घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
      घघसरा बाजार निवासी शिव कुमार कसौधन के किराना दुकान के मकान में लगभग तीन वर्ष पहले चोर छत के रास्ते खिड़की तोड़कर घर में घुस कर नगदी समेत लाखों के जेवरात उठा ले गए थे। हर चोरी हुए घटना कि पुलिस को लिखित तहरीर पीड़ितों द्वारा दिया गया था। परंतु आज तक एक भी चोरी हुई घटना का पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। जिससे व्यापारियों में भय बना हुआ है।
     इस संबंध में चौकी प्रभारी घघसरा अभिषेक राय ने कहा कि जानकारी हुई है अभी हम बाहर हैं जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728