Header Ads

ad728
  • Breaking News

    लंबे समय से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय, राहगीर और ग्रामीणों को हो रही परेशानी

    लंबे समय से बंद पड़ा सार्वजनिक शौचालय, राहगीर और ग्रामीणों को हो रही परेशानी


    पीपीगंज गोरखपुर। बॉसगांव संदेश। भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा अकटहवा टोला भवनपुरवां मोड़  पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों रुपये खर्च कर बना सुलभ शौचालय निर्माण पूर्ण होने के लंबे समय बाद भी चालू नहीं हो पाया। जिसके कारण स्थानीय ग्रामीण एवं राहगीर कोई भी इसका उपयोग नहीं कर पा रहा है। स्थानीय नागरिकों की मानें तो शौचालय सटे बने सुविधाघर की साफ-सफाई तो दूर चारों तरफ गंदगी का अम्बार लगा है। सुलभ शौचालय के बंद होने से सर्वाधिक परेशानी उन  महिलाओं को होती है जिनके घर में शौचालय नहीं है। और दूर दराज से आने जाने वाले लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं ग्राम सभा भवनपुरवा की महिला  मीना ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए बताया कि चार साल पहले पंचायत के द्वारा ग्रामीणों  को सुविधा प्रदान करने के मकसद से सार्वजनिक सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था, इसका दरवाजा और मोटर  सब गायब हो गया है। लेकिन इसे अब तक शुरू नहीं किया गया है। स्वच्छ और स्वस्थ भारत के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार ने शौचालय निर्माण को अपनी महत्वाकांक्षी योजना बनाई। इसके तहत घरों में शौचालय निर्माण के साथ-साथ चौक-चौराहों, बाजार एवं घनी बस्ती में सामुदायिक शौचालय निर्माण पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। हालांकि केंद्र सरकार की इस योजना ने लोगों को शौचालय तो दे दिया, लेकिन लापरवाही के कारण लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे है। वहीं सार्वजनिक स्थलों पर बने शौचालय देखरेख एवं सफाई के अभाव में उपयोग के लायक कम ही बचे है। अधिकतर सामुदायिक शौचालय बनने के बाद कुछ दिन इस्तेमाल किया गए उसके बाद उनमें ताला जड़ दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार ग्राम  प्रधान द्वारा सार्वजनिक सुलभ शौचालय पर एक महिला की 11 महीने से नियुक्ति की गई है । ग्राम सभा अकटहवा टोला भवनपुरवा की रहनी वाली  मीनाक्षी, रीना , मोनी , कुलदीप नाम लोगो ने बताया कि उसका मकान कई वर्षों से गिरा हुआ है जो इस समय झोपड़ी के ऊपर पनी डाल के रहती है। उसने पूर्व प्रधान और वर्तमान प्रधान से कई बार मकान के लिए कहा लेकिन उन्होंने कहा कि अभी बजट नहीं आया है जब बजट आएगा तब मिलेगा। शौचालय के संबंध में  जिम्मेदार अधिकारियों से चर्चा की गई। परन्तु सब कुछ जानकर भी जिम्मेदार चुप्पी साधें हुए है। अब सवाल यह उठता है कि आखिर किन कारणों की वजह से जिम्मेदार अधिकारी इस पर कोई कार्यवाही क्यों नहीं करते है। इस संबंध में जब खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया राकेश त्रिपाठी से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई किया जाएगा। और ग्राम विकास अधिकारी मनोज राज को तत्काल इसके लिए निर्देशित किया। इसके अलावा अकटहवा गांव की अन्य समस्याओं को भी अवगत कराया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728