Header Ads

ad728
  • Breaking News

    के0 आई0पी0एम0 मैं सफलतापूर्वक संपन्न हुआ स्मार्ट इंडिया हैकेथाँन 2024

    केo आईo पीo एमo में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 




     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश ।केo आईo पीo एमo कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, गोरखपुर में 17-18 सितम्बर 2024 को स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 के इंटरनल राउंड का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 52 टीमों ने भाग लिया, जिनमें छात्रों ने विभिन्न तकनीकी चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत कर अपनी रचनात्मकता और नवाचार कौशल का प्रदर्शन किया। कॉलेज द्वारा आयोजित इस आंतरिक स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन 2024 (SIH2024) का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार, तकनीकी समस्या समाधान और टीम वर्क जैसे महत्वपूर्ण कौशलों का विकास करना था। यह कार्यक्रम छात्रों को वास्तविक जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है, जिसमें उन्हें अपने विचारों को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करने का अवसर मिलता है। हैकेथॉन के दौरान छात्रों ने विभिन्न तकनीकी समस्याओं को हल करने के लिए नवीनतम तकनीकी समाधानों और इनोवेशन का प्रयोग किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर डॉ. रोहित कुमार तिवारी और डॉ. धर्मेंद्र कुमार के साथ आन्तरिक टीम डॉ रंजीत रॉय, श्री अनुराग सिंह, डॉ पुनीत श्रीवास्तव, डॉ नितेश तिवारी एवं श्री राहुल पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने टीमों के प्रोजेक्ट्स का गहन मूल्यांकन किया और उनके तकनीकी ज्ञान, समस्या समाधान कौशल और प्रस्तुति के आधार पर अंक प्रदान किए। कॉलेज निदेशक डॉ. मोहम्मद जाहिद रियाज खान ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 (एसआईएच 2024) को छात्रों के लिए भविष्य की चुनौतियों का सामना करने का एक शानदार अवसर बताया। यह कार्यक्रम उन्हें अपने तकनीकी और रचनात्मक कौशल को निखारने और वास्तविक समस्याओं का समाधान करने का अनुभव प्रदान करता है। हमें गर्व है कि हमारे छात्रों ने इस प्रतियोगिता में न केवल उत्साहपूर्वक भाग लिया, बल्कि अपनी प्रतिभा और नवाचार क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। संस्था की प्रबंधक महोदया श्रीमती सुनीता सिंह ने छात्रों को उनकी भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में संस्था के सचिव श्री विनोद कुमार सिंह ने भी छात्रों को उनकी सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें इनोवेशन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने टीम वर्क, समय प्रबंधन, और समस्या समाधान के विभिन्न पहलुओं को गहराई से समझा और इनका व्यावहारिक अनुभव का प्रदर्शन किया। KIPM कॉलेज प्रबंधन ने सभी प्रतिभागियों और मूल्यांकनकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं भविष्य में भी आयोजित की जाएंगी, ताकि छात्रों को सीखने और नवाचार के अधिकतम अवसर मिल सकें। संस्था के चेयरमैन ई. आर. डी. सिंह ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उनके द्वारा यह पुरस्कार छात्रों की कड़ी मेहनत, नवाचार, और तकनीकी कौशल के प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदान किया गया। छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित तीन टीमों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया: 1. प्रथम स्थान: डेफ्टेक (राशि गुप्ता, धीरज सिंह, आयुष राज, रूपेश प्रजापति, दीक्षा, आदित्य) 2. द्वितीय स्थान: टीम टेकटोनिक (राहुल गुप्ता, विवेक सिंह, महनूरी बानो, अंकिता सिंह, अनुराग सिंह, किशन निषाद) 3. तृतीय स्थान: गुड बाइट्स (रमिज़ा खान, समृद्धि चौरसिया, साक्षी सिंह, आशुतोष पांडे, रवि शर्मा, शुभम सिंह) 4. चतुर्थ स्थान: कोड क्रूसेडर्स (आर्यन मिश्रा, आयुष, आयुष गौड़, अलकमा अंसारी, अक्षय कुमार, संचित शुक्ला) इस सफल आयोजन में श्री उमेश पाठक (SPOC SIH 2024) श्री नितेश कुमार जायसवाल (प्लेसमेंट अधिकारी), श्री पुनीत विश्वकर्मा (मैनेजर, इन्क्यूबेशन सेल) और श्री शिवांशु उपाध्याय (एसोसिएट इन्क्यूबेशन ऑपरेशन) एवं श्री राहुल पटेल (इंचार्ज, इनोवेशन व इन्क्यूबेशन सेल) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। KIPM कॉलेज आने वाले समय में और भी इस तरह के आयोजन करके छात्रों को तकनीकी और नवाचार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता रहेगा।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728