Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

    *आनलाईन गेमिंग पोर्टल रेडी अन्ना में सट्टा खेलाने के नाम पर अलग-अलग बैंको के म्यूल खातों में पैसो की लेन-देन कर लोगों के साथ ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय 08 नफर अभियुक्त गिरफ्तार*

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना शाहपुर के नेतृत्व में उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.रोहित प्रसाद, 2.प्रिंस कुमार, 3. गुड्डू शर्मा, 4. रंजेश यादव, 5.अमित शर्मा, 6.अभय कुमार यादव, 7. संजीत कुमार खरवार व 8.चन्दन कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया । कब्जे से घटना में प्रयुक्त 29 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद लैपटप, 04 अदद टैबलेट व घटना मे प्रयुक्त अभिलेख बरामद  किया गया । उक्त बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 523/24 धारा 111(2),318 भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

    *घटना का संक्षिप्त विवरण*- आज दिनांक 22.09.2024 को मुखबीर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक मकान में अभियुक्तों द्वारा आनलाईन गेमिंग मे सट्टा लगाने वाले वेबसाइट रेडी अन्ना के माध्यम से अलग-अलग नाम के म्यूल बैंक खातों मे डिपोजिट व विड्राल किया जा रहा था । 

    *अपराध का तरीका-* अभियुक्तों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि उनके द्वारा रेडी अन्ना नाम की वेबसाइट/पोर्टल जो अवैध रुप से आनलाईन गेमिंग में सट्टा लगाने हेतु पैसे का लेन देन किया जाता है, का पैनल खरीदकर एक ब्रांच के रुप में अपना कार्यालय बनाये थे व सट्टे के पैसे को मंगाने के लिए उनके द्वारा लोगों को बहला-फुसलाकर म्युल/फर्जी खाते खुलवाकर उनमें पैसो का लेन-देन करते थे । इस तरह उनके द्वारा एक दिन में लगभग 11-12 लाख रुपये का लेन-देन किया जाता है तथा पैसे आने पर आपस में बाट लिया जाता है ।   

    *पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
    मु0अ0स0 523/24 धारा 111(2),318 बीएनएस थाना शाहपुर गोरखपुर 

    *गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-*
    1.रोहित प्रसाद पुत्र मदन प्रसाद निवासी प्रतापपुर रामपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
    2.प्रिंस कुमार पुत्र स्वर्गीय अदालत सिंह निवासी सिसवा खुर्द थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार 
    3. गुड्डू शर्मा पुत्र अनिरुद्ध शर्मा निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया 
    4. रंजेश यादव पुत्र नंदलाल यादव निवासी रामपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया
    5.अमित शर्मा पुत्र रंगलाल शर्मा निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया ।
     6.अभय कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी ठाकुरपुर छपरा बुजुर्ग थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया । 
    7. संजीत कुमार खरवार पुत्र श्री गंभीरा खरवार निवासी बैकुंठपुर प्रतापपुर थाना श्रीरामपुर जनपद देवरिया । 
    8.चन्दन कुशवाहा पुत्र स्व0 विजय मल्ल भगत निवासी बेलाव थाना दरौल्ली जनपद सिवान बिहार 

    *बरामदगी-*
    29 अदद मोबाइल फोन, 02 अदद लैपटाप, 04 अदद टेबलेट,  09 अदद ए0टी0एम0 कार्ड, 08 अदद आधार कार्ड, 05 अदद पैन कार्ड, 01 अदद निर्वाचन कार्ड, 02 अदद बैंक चेकबुक, 08 अदद रजिस्टर व अन्य सामान ।

    *गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम-*
    1.  प्रभारी निरीक्षकनीरज कुमार राय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । 
    2. उ0नि0 कमलेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी हड़हवा फाटक थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । 
    3. उ0नि0 दुर्गेश शुक्ला थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।  
    4. उ0नि0 सत्यम सिंह चौकी प्रभारी रेलविहार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
    5. प्र0उ0नि0 अमरकान्त थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर
    6. हे0का0 शशिशंकर राय साइबर सेल अपराध शाखा जनपद गोरखपुर । 
    7. हे0का0 शशिकान्त जायसवाल साइबर सेल अपराध शाखा जनपद गोरखपुर
    8. का0 मोहित पाण्डेय थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । 
    9. का0 सौरभ पाल थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । 
    10. आरक्षी राहुल सरोज थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
    11. आरक्षी रामजी वर्मा थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर  । 
    12. आरक्षी सुधार कुमार थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर । 
    13. आरक्षी गौरव कुमार यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।
    14.आरक्षी अवधेश कुमार यादव थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728