Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Gorakhpur news:स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय की मनायी गयी 108 वीं जयंती।





    चित्र परिचय: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी केशभान राय की जयंती उनकी मुर्ति पर पुष्प पुल अर्पित करते शिक्षक।


    गोला गोरखपुर। बांसगांवसंदेश।
    पूर्वांचल में समाजवादी चिंतक के रूप में प्रसिद्ध,जय प्रकाश नरायण,डा. लोहिया व नरेन्द्र देव की विचारधारा के पक्ष धर तथा उनके अनुप्राणित विकास खण्ड गोला के गोपलापुर गांव में जन्में महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद स्व केशभान राय समाजवाद के सजग प्रहरी थे।
    उक्त बाते 2 सितंबर दिन सोमवार को प्रबंधक रवि प्रताप राय ने गोला क्षेत्र के पड़ौली स्थित आनंद विद्या पीठ इन्टर कालेज के प्रांगण में महान स्वत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद केशभान राय की 108 वीं जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करने के उपरान्त आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही।
             प्रधानाचार्य प्रमोद सिंह ने कहा कि इस विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षको का परम् सौभाग्य है कि महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी द्वारा स्थापित विद्यालय में हम शिक्षक हैं जहां स्व केशभान राय जैसे महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वयं अध्यापन कार्य किया है।
    संचालन करते हुए एनसीसी अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने कहा कि स्मृतियां भी परोक्ष साक्षात्कार होती हैं जो स्व केशभान राय के संस्मरण से हृदय में ऊर्जा का संचार होता है।

    अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक सुरेन्द्र चन्द कौशिक ने किया।

             इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनिल राय,समीर राय,रजनीश नरायण,विरेन्द्र,अशोक शर्मा,हिरावन यादव,कमलेश पटेल,सम्पूर्णानंद पाण्डेय,अमरेश शुक्ल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थी.

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728