Header Ads

ad728
  • Breaking News

    3एचपी, 5 एचपी एवं 7.5 एचपी के निजी नलकूप पर अनुदान हेतु तीन दिवस के अंदर करें आवेदन



    देवरिया ।  जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल के निर्देश पर परियोजना प्रभारी यू०पी० नेडा देवरिया गोविंद तिवारी बताया है कि सौर ऊर्जा नीति 2022 में एम०एन०आर०ई० भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी०एम०कुसुम) कम्पोनेन्ट सी योजना का क्रियान्वयन पी०एम०कुसुम घटक सी-1 के अन्तर्गत जनपद में विभिन्न क्षमता के स्थापित मीटर्ड निजी ऑनग्रिड पम्प के सोलराइजेशन किया जाना प्रस्तावित है।     
           योजनान्तर्गत आवेदन ऑनलाइन upnedakusumcl.in पर किया जाना है। पीएम कुसुम सी-1 योजनान्तर्गत लाभार्थी कृषकों हेतु सुविधाएं अनुमन्य की गयी हैं।  प्रदेश में निवास कर रहे अनुसूचित जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के कृषकों को इस योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा सकल लागत का 100 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य किया गया एवं उक्त उपरोक्त श्रेणी के कृषकों के अलावा अन्य श्रेणी के कृषकों को 90 प्रतिशत अनुदान के साथ सोलराइजेशन अनुमन्य किया गया है। मात्र 10 प्रतिशत का भुगतान कृषकों को करना होगा। वर्तमान में यह योजना 3 एचपी, 5 एचपी एवं 7.5 एचपी के निजी नलकूप पर अनुदान दिया जा रहा है।
          यह योजना राज्य एवं केन्द्र सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है अतः उपरोक्त योजना के अन्तर्गत जो भी लाभार्थी लाभ लेने हेतु आवेदन करना चाहतें है, वे 03 दिवस के अन्दर यूपीनेडा कार्यालय, द्वितीय तल विकास भवन देवरिया आकर आवेदन कर सकते हैं।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728