Header Ads

ad728
  • Breaking News

    दरोगा को मनाने क्यों पहुंचे पुलिस वाले?




    उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दारोगा न्यायालय में जज के दुर्व्यवहार से इतना आहत हुआ कि आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा। गनीमत रही कि ट्रैक पर किसी ट्रेन के आने से पहले इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने नाराज दारोगा को समझा-बुझाकर शांत किया और उसे रेलवे ट्रैक से उठाकर वापस लाए। अब घटना से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

    जानकारी के अनुसार, अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने में सचिन कुमार उपनिरीक्षक के पद पर तैनात हैं. सचिन कुमार का कहना है कि  वह सात बाइक चोरों को लेकर न्यायालय में रिमांड मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी के न्यायालय में गए थे. चोरों से सात बाइकें भी बरामद हुई थीं. सचिन कुमार के अनुसार, जज साहब 5 बजे न्यायालय में आए. इसके बाद दारोगा सचिन ने रिमांड के लिए सभी अभिलेख प्रस्तुत करते हुए याचना की, लेकिन जज साहब भड़क गए और बोले 'फर्जी अभियुक्तों को लेकर आए हो.'    
    सचिन कुमार का आरोप है कि जज साहब ने 10 बजे तक उन्हें अदालत में रोके रखा. हर 10 मिनट बाद उन्हें गाली-गलौच करते हुए फटकार लगाई और कहा कि 'मुल्जिमों को फर्जी पकड़कर लाए हो.' 

    #upnews #aligarhnews #bansgaonsandeah

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728