Header Ads

ad728
  • Breaking News

    हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा एवं फल मिठाइयां वितरण किया

    *हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के मौके मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा एवं फल, मिठाइयां वितरण किया* 



     गोरखपुर। समाजवादी पार्टी महानगर पूर्व सचिव आफताब अहमद के नेतृत्व में हजरत मोहम्मद साहब के पैदाइश के पाक मौके पर जशने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस के लिए आज गुलशन क़दरिया मदरसा के बच्चों में इस्लामी झंडा एवं फल, मिठाइयां वितरण किया गया। इस मौके पर सपा नेता आफताब अहमद ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म से पहले लोग अज्ञानता और अंधकार की स्थिति में जी रहें थें। वे अल्लाह के बताए हुए रास्ते से भटक रहे थें। ऐसे में अल्लाह पाक ने पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब को अपना संदेशवाहक बनाकर ज़मीन पर भेजा। ऐसे में अपने जन्म के समय वें अल्लाह पाक का संदेश, सत्य का संदेश, उनकी एकता का संदेश लेकर आएं। इस्लाम धर्म के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के रूप में मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार इस्लाम के तीसरे महीने यानि मिलाद उन-नबी की शुरुआत हो चुकी है. पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग उनकी याद में जुलूस निकालते हैं. इस दिन जगह-जगह बड़े आयोजन भी किए जाते हैं। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म अरब के रेगिस्तान के शहर मक्का में 571 ईस्वी में 12 तारीख को हुआ था। पैगंबर साहब के जन्म से पहले ही उनके पिता का निधन हो चुका था। जब वह 6 वर्ष के थें तो उनकी मां की भी मृत्यु हो गई। मां के निधन के बाद पैगंबर मोहम्मद अपने चाचा अबू तालिब और दादा अब्दुल मुट्टलिब के साथ रहने लगें। इनके पिता का नाम अब्दुल्लाह और माता का नाम बीबी आमिना था। अल्लाह पाक ने सबसे पहले पैगंबर हजरत मोहम्मद को ही पवित्र कुरान अता की थी। इसके बाद ही पैगंबर साहब ने पवित्र कुरान का संदेश दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचाया। इस पाक मौके पर हाफिज शाकिर अली, आमिर अली अंसारी, शहाबुद्दीन अली घोंसी, शाहिद अली, इम्तियाज अहमद, आसमा खातून, हाजरा खातून, ईरान अनम माबिया खातून, हसीना खातून, मरजीना, मोहम्मद यूनुस फैजी, खालिक अली सोनू, मोहम्मद मोईन, अनस, रेहान अली, बिलाल अनस कादरी सैफी आरिफ, सैयद फातिमा, जैनब मन्नत, फैजान रहमान रिजवान दानिश फारूक अब्दुल हाशिम निसार अहमद वगैरह लोग मौजूद थें।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728