Header Ads

ad728
  • Breaking News

    फ्रांस-पेरिस पैरा ओलंपिक के फिजियोथेरपिस्ट डॉ दानिश को सेवा ट्रस्ट के चैयरमैन ने किया सम्मानित

    फ्रांस-पेरिस पैरा ओलंपिक  के फिजियोथेरपिस्ट डॉ दानिश को सेवा ट्रस्ट के चैयरमैन ने किया सम्मानित


      गोरखपुर। 2024 के पेरिस पैरा ओलंपिक  में भारत को विभिन्न खेलों में गोल्ड मेडल मिलना हर भारतीय के लिए गौरव की बात है। सेवा ट्रस्ट के चैयरमैन शहाब हुसैन ने डॉ दानिश के आवास पर टीम के साथ पहुच कर  उनको माला पहनाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।उनको संगठन के अशफाक अहमद,रेहान अहमद,मिर्जा बेग आदि लोंगों ने माला पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। चैयरमैन शहाब हुसैन ने बताया कि गोरखपुर की धरती में जन्में दानिश इससे पहले डॉ दानिश पैरा पेरिस ओलंपिक फ्रांस, एशियन गेम्स चीनका प्राधिनित्व बतौर फिजियोथेरपिस्ट किया औरअनेकों गोल्ड,सिल्वर,ब्रॉन्ज़ मैडल भारत की झोली में आया। डॉ. मो.दानिश को स्पोर्ट् अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर  से 28 अगस्त से 8 सितम्बर तक के लिए फ्रांस के पेरिस  दौरे पर थे। डॉ.दानिश पर पैरा   खिलाड़ियो  के फिजियोथेरपी की पूरी जिम्मेदारी है। ‘डॉ.दानिश का कहना है कि उनके नेत्रित्व में पैरा खिलाड़ियों को  बेहतर से बेहतर फिजियोथेरपी दी जाती है,जिससे खिलाड़ी अपना शानदार प्रदर्शन कर सकें’टोक्यो  ओलम्पिक 2021 में और  रिओ ओलिम्पिक 2016 में भी ... महत्वपूर्ण  उनका योगदान था इसके साथ ही  यूरोप के क्रोएशिया में वर्ल्ड पैरा-शूटिंग चैम्पियनशिप, 2018 में एशियन गेम्स जाकर्ता  इंडोनेशिया में  भी अपनी बेहतर सेवाएं दे चुकें है! डॉ. दानिश 2014 से  स्पोर्ट् अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ जुड़े हैं,  विभिन्न घरेलु खेलो में अपनी सेवाएं दे चुके हैं  डॉ.दानिश के एशियन गेम्स में जाने पर सेवा ट्रस्ट ,भारतीय मानवाधिकार संगठन व परिवार और मित्रों ने खुशी जाहिर की है। 



    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728