Header Ads

ad728
  • Breaking News

    जनसुनवाई के दौरान जिला अधिकारी की बात सुनकर भावुक हुए हुए लोग

    रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
    बेटा तुम्हारी तो हम मदद करेंगे तुम मायूश मत हो ये टाफी खाओं और मुस्कुराते हुए जाओ।
     देवरिया जिलाधिकारी डीएम दिव्या मित्तल आज शुक्रवार की सुबह जनता दर्शन में शिकायतो की सुनवाई कर रही थी।कि उसी दौरान एक महिला अपने बेटे के साथ अपनी समस्याओं को लेकर आईं मामले को देखते हुए।संवेदनशील जिलाधिकारी ने न केवल शिकायत का निवारण किया बल्कि महिला के साथ आए उसके बेटे को टाफी देकर दुलार देते हुए मुस्कुराने लगी। साथ में वहा बैठे लोग यह देख कर मुस्कुराने लगे व बच्चा भी एक प्यारी सी मुस्कान के साथ टाफी लेते नजर आया ।यह पल काफ़ी भाउक भरा था। और खुशियों भरा भी की जनपद में कोई तो हैं। जो 100 में से एक व्यक्ति को अपना समझता हैं।
    वही जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मामले का निस्तारण करने के बाद यह कहते नजर आई की बेटा इस कार्यालय का दरवाजा आप के लिए हमेशा खुला हैं।
    आप अपने लाइफ में हमेशा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ो।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728