Header Ads

ad728
  • Breaking News

    संतुलित आहार अपनाएं एल्ज़ाइमर दूर भगाएं : डॉ. अभय


    अखिलभाग्य पी.जी कालेज में अल्जाइमर डे पर कार्यक्रम




    ब्रह्मपुर गोरखपुर। बांसगांव संदेश। आज समाज के सामने सबसे बड़ी समस्या अल्जाइमर उभर कर सामने आ रही है। अल्जाइमर के रोगियों को भूलने की बिमारी होती है। थोड़ी सी जागरुकता बरत कर इस बिमारी से बचा जा सकता है।
    उक्त बातें अखिलभाग्य पी.जी कालेज रानापार में अल्जाइमर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता दी.द.उ.गोरखपुर विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर वनस्पति विज्ञान विभाग डॉ. अभय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि आगे स्थिति और भी भयावह होने वाली है 2050 तक दो बिलियन लोगों को अल्जाइमर से पीड़ित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि खान-पान व दैनिक जीवन में सुधार कर अल्जाइमर से बचा जा सकता है खान पान में संतुलित आहार अपनाएं और शारीरिक श्रम करने से इस रोग पर काबू पाया जा सकता है। आमंत्रित वक्ता डॉ. रश्मि रानी असिस्टेंट प्रोफेसर मनोविज्ञान विभाग दी.द.उ गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर ने कहा कि टेक्नोलॉजी के युग में जहां लाभ है वहां हानि भी है आज लोग स्क्रीन पर ज्यादे समय दे रहे हैं जिससे समय से नींद नहीं ले पा रहे जो धीरे-धीरे अल्जाइमर रोग के शिकार हो रहे हैं। इससे बचने के लिए योग व ध्यान करें अच्छा आहार अपनाएं, अच्छा सोचें। कार्यक्रम का संचालन विज्ञान विभाग के प्रभारी डॉ.आराधना सिंह ने किया जबकि आभार ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रागिनी राय ने किया।
    इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. सुधीर कुमार राय, अखिलभाग्य चिल्ड्रेन एकेडमी के निदेशक संध्या राय, डॉ .अशोक मिश्र, योगेन्द्र कुमार, डॉ. इरफान अहमद, डॉ.शालिनी सिंह, डॉ.राजेश्वर मिश्र, डॉ.मोहिनी मौर्या, डॉ. अजय ओझा, विद्यानंद सिंह, डॉ.अनुपम सिंह, डॉ . मनीष कुमार, डॉ. रुपा सिंह, राजनाथ सिंह, डॉ.अरविंद कुमार, डॉ. संतोष पासवान, डॉ. रीता रानी, अपूर्वा साहनी, आनंद, डी.एन शर्मा, राजेश सिंह, सद्दाम, प्रियंका अवस्थी, मधु, शशिकला, पूजा सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728