Header Ads

ad728
  • Breaking News

    केडी आरटी स्मारक पीजी कालेज में शिक्षक दिवस मनाया गया



    धनंजय पाण्डेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर। 
    केडी आरटी स्मारक पीजी कॉलेज सोनबरसा बाजार गोरखपुर के तत्वाधान में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक समीर जॉली डायरेक्टर डॉ अमित चतुर्वेदी और प्राचार्य डॉ शैलेंद्र उपाध्याय द्वारा किया गया। 


     महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि शिक्षक ही समाज का आइना होता है समाज में जिस तरह का ज्ञान बिखेरेगा उसी तरह के समाज का निर्माण होगा इसी लिया कहा जाता है कि शिक्षक ही समाज का भाग्य विधाता होता है।प्राचार्य ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी राष्ट्र एवं समाज के निर्माण में शिक्षकों का अहम योगदान होता है। प्राचीन काल से लेकर अद्यतन भारत की भूमि विद्वजनो की भूमि रही है पाणिनी, कौटिल्य, वराहमिहिर, भास्कराचार्य, अमीर खुसरो , स्वामी विवेकानंद, ज्योतिबाफुले, डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम समेत बहुत बड़ी संख्या में विद्वानों एवं शिक्षकों की कर्म भूमि रहा है संचालन बी एस सी की छात्रा प्रीति गुप्ता द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन बी ए की छात्रा आयुषी मालवीय द्वारा किया गया । कार्यक्रम मे डॉ रामू गुप्ता डॉ सत्यवान कुमार यादव डॉ गीता शुक्ला, डॉ राघवेंद्र चौहान,डॉ शैलेश मल्ल, डा बलजीत डॉ संतोष कुमार डॉ राकेश मल्ल, डा कनचनलता, डा मंजुला डा सुषमा श्रीवास्तव, डा निवेदिता सोनकर, डा सुप्रिया उपाध्याय, डा सच्चितानंद तिवारी, डा शैलेश पाण्डेय, डा मधु शुक्ला,डा उमेश कुमार साधना त्रिपाठी सीताराम नीरज पांडेय अनुराग रामनिवास आदि लोग उपस्थित रहे

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728