Header Ads

ad728
  • Breaking News

    गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान तेज ग्रामीण भयभीत

    गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान तेज ग्रामीण भयभीत

    कटान का निरीक्षण करने नहीं गया कोई जिम्मेदार ग्रामीणों में आक्रोश

    गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान
    गजपुर बाजार में राप्ती नदी की कटान

    विकासखंड कौड़ीराम के अंतर्गत गजपुर  बाजार के लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है अभी भीषण बाढ़ की चपेट झेल चुके लोगों पर अब कटान का खतरा बढ़ने लगा है। राप्ती नदी इतनी तेजी से कटान कर रही है कि गांव के समीप आ गई है। यदि कटान की यही गति रही तो अगले दो-तीन दिन में गांव पर कटान  की जद में आ जाएगा। जिससे गांव सहित कई लोगों की मकान जद में आ जाएगी गजपुर बाजार गांव के ग्राम प्रधान अरविंद यादव और ग्रामीणों सहित अन्य लोगों की कृषि योग्य भूमि प्रतिदिन कटान की जद में समाती जा रही है ।कटान की गति देख गांव की महिलाएं काफी भयभीत डरी व सहमी हुई है ।उनके सामने अपना आशियाना के कटने का भय बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर 
    ग्रामीण  पप्पू मिश्रा, सुरेंद्र यादव, अरविंद रावत, रामप्रवेश, अजय कुमार, अर्जुन चौरसिया, रंगलाल, छोटेलाल, दीप नारायण भास्कर, व अन्य लोगों का कहना है कि कटान हो रहा है ।अभी तक कोई उच्च अधिकारी कटान देखने नहीं आया है। यदि कटान रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं होगा। तो हम लोग सड़क जामकर धरना देने के लिए मजबुर होंगे ।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728