Header Ads

ad728
  • Breaking News

    आईटीएम के छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक स्मार्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित बोर्ड बनाए

    आई टी एम के छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक स्मार्ट आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित बोर्ड बनाए 






     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट गीडा गोरखपुर के छात्रों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर एक स्मार्ट आर्टिफिशल इंटेलीजेंस आधारित बोर्ड बनाया हैं | आईटीएम के बीसीए के पांच छात्र आफरीन खातून, राजनंदनी सिंह, उम्मे हबीबा, परमेश सिंह और चंद्रेश कुमार ने एक ऐसी तकनीक का ईजाद किया हैं जिसके माध्यम सें क्लास मे लगे बोर्ड पर पढ़ा रहे शिक्षक का वॉयस वीडियो डेटा के माध्यम सें शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के पास संरक्षित किया जा सकता हैं और उसके आधार पर छात्रों के विकास के लिए सरकार के द्वारा समय -समय पर जरुरी और आवश्यक सुधार किया जा सकता हैं | राजनंदनी, ने बताया इस उपकरण की मदद सें प्रदेश के बड़े शिक्षा अधिकारी स्कूलो मे मौजूद व्यवस्थाओं और वहा के क्रिया -कलापों की निगरानी भी कर सकते हैं | सरकारी प्राइमरी स्कूल के क्लास रूम की पढ़ाई मे नवाचार के माध्यम से पढ़ाने वाले शिक्षकों के व्याख्यान को लेक्चर वॉइव सेंसर के माध्यम सें अन्य विद्यालयों के छात्र भी सुन सकतें हैं और रिकॉर्ड भी कर सकतें हैं l आफरीन, ने बताया ये डिवाइस प्रदेश के सभी जिले के प्राइमरी स्कूल के नाम व उन स्कूलों मे तैनात शिक्षको की जानकारी भी रखता हैं l छात्र परमेश सिंह ने बताया इस डिवाइस के माध्यम सें सरकारी प्राइमरी स्कूलों के क्लास रूम की गतिविधियों का अधिकारी कभी भी निरीक्षण सकतें हैं | इस उपकरण मे हमने तीन ऐसे माइक मॉड्यूल और लाइव कैमरा लगाया हैं जो दूर सें हीं वॉयस की सेंसिविटी को कैच करता हैं l इस स्मार्ट बोर्ड को बनाने में हमें 2 महीने का समय लगा हैं और लगभग 10 सें 12 हजार रूपये का खर्च आया हैं l इसे बनाने में लकड़ी सें बना बोर्ड, मेटल स्टैंड, 4g कैमरा, माइक मॉड्यूल , जीएसएम सिम मॉड्यूल इत्यादि उपकरणों का प्रयोग किया गया हैं | संस्थान के निदेशक डॉ एन के सिंह ने बताया शिक्षक दिवस पर हमारे संस्थान के छात्रों ने सरकारी प्राइमरी स्कूलों के लिये एक स्मार्ट ब्लेक बोर्ड बनाया हैं जिससे क्लास रूम में शिक्षकों के द्वारा नए - नए तरीके से पढ़ाये जा रहे विषयो को दूसरे स्कूलों के बच्चे भी देख और सुन सकते हैं | इस प्रकिया से नई तकनीकी और ज्ञान का आदान प्रदान एक दूसरे विद्यालयों के बीच आसानी से हो सकता हैं जो निश्चित रूप से छात्रों के विकास के लिए लाभकारी साबित होगा | अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नीरज मातनहेलिया, सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष निकुंज मातनहेलिया, संयुक्त सचिव अनुज अग्रवाल सहित संस्थान के सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त किया |

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728