Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ग्रामीणों ने शव रखकर रास्ता किया जाम मुकदमा दर्ज होने पर किया दाह संस्कार



    रुद्रपुर देवरिया।बांसगांव संदेश
    रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एकौना के नगवा खास में गुरुवार को भैंस चराने गए एक किसान की हत्या कर दी गई थी। पोस्टमार्टम के बाद देर शाम उसका शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा। परिजनों ने रात में उसका अंतिम संस्कार नहीं किया।शुक्रवार की सुबह मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ गांव के सामने रास्ता जाम कर दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम रत्नेश तिवारी और सीओ अंशुमान श्रीवास्तव के निर्देश पर मामले में पांच के खिलाफ हत्या का केस दर्ज हुआ। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण अंतिम संस्कार को तैयार हुए। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक नारायनपुर-असवनपार मार्ग जाम रहा।एकौना थाना क्षेत्र के नगवां खास गांव के रहने वाले रामानंद यादव (65) पुत्र बृजलाल यादव गुरुवार की दोपहर में अन्य ग्रामीणों के साथ भैंस चराने राप्ती नदी के किनारे द्वाबा क्षेत्र में गए थे। यह इलाका झाड़-झंखाड़ और झाड़ियों से भरा है। उसी दौरान नारायनपुर-नगवा मार्ग पर किसी ने उनके ऊपर हमला
    कर दिया। गर्दन, सीना और हाथ पर गंभीर हमला होने के
    चलते वे जख्मी होकर गिर पड़े। उनकी चीख सुन कर
    आसपास के चरवाहे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इसकी
    जानकारी परिजनों को दी। आनन-फानन में लोग उन्हें लेकर
    सीएचसी रुद्रपुर पहुंचे जहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने
    देवरिया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इमरजेंसी में
    इलाज के दौरान रामानंद की मौत हो गई।घटना के बाद पुलिस का कहना था कि जंगली जानवर के हमले में मौत हुई है जबकि मृतक के बेटे धर्मेंद्र यादव हत्या का आरोप लगा रहे थे। पुलिस की टाल-मटोल देखकर ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचने पर अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने नारायनपुर-असवन पार मार्ग को नगवाखास गांव के सामने जाम कर दिया। सुबह 9:00 बजे रास्ता जाम होने की खबर मिलते ही मौके पर एसडीएम रत्नेश तिवारी, सीओ अंशुमान श्रीवास्तव और तीन थानों की पुलिस पहुंच गई। काफी प्रयास के बावजूद आक्रोशित ग्रामीण नहीं माने।
     पुलिस ने मामले में पांच नामजद के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने एफआईआर की कॉपी परिजनों को उपलब्ध कराई। मुकदमा दर्ज होने के बाद परिजन अंतिम संस्कार को तैयार हुए। इसके बाद रास्ता जाम समाप्त हुआ। इस दौरान करीब ढाई घंटे तक नारायनपुर-असवनपार मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप रहा। तनाव को देखते हुए मौके पर रुद्रपुर, एकौना और गौरीबाजार थाने की पुलिस लागी हुई है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728