Header Ads

ad728
  • Breaking News

    भारतीय जूनियर बॉक्सिंग कोच के गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

    *भारतीय जूनियर बाक्सिंग कोच के गांव पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत* 





     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश। पिपरौली ब्लॉक के जैतपुर निवासी व भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर नेशनल सेंटर आफ एकसिलेंसी के बाक्सिंग कोच पंकज यादव अबूधाबी में आयोजित आईबीए वर्ल्ड बाक्सिंग चैंपियनशिप 2024 में भारतीय जूनियर महिला और पुरुष टीम के साथ बतौर कोच और मैनेजर तैनात रहे। जहां पर भारतीय टीम ने कुल 42 पदक जीतकर 26 देशों की प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर देश का मान बढ़ाया। पंकज यादव ने जनपद का प्रदेश, देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान बढ़ाया। गुरुवार को उनके गांव जैतपुर पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा भीटी खोरिया के प्रधान आलोक कुमार पाण्डेय उर्फ सोनू पांडेय, भिलोरा के प्रधान अमित पांडेय तथा भगवानपुर के ग्राम प्रधानप्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।अपने स्वागत और सफलता से अभिभूत पंकज यादव ने बताया कि आठ वर्षों के बाद आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने 42 पदक जीत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बूते देश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। भारतीय टीम के इस प्रदर्शन व पंकज यादव की उपलब्धि पर उनके गांव के लोगों ने मिठाई खिलाकर व माला पहना कर कर सम्मानित किया। इस दौरान पिता रामरक्षा यादव, माता मालती देवी,सूरज यादव,सत्यवान यादव, डा.कल्पनाथ सिंह,भईया राम सिंह, कंचन सिंह, रणविजय सिंह, गुंजेश्वर सिंह,कुबेर त्रिपाठी,मकसूदन दूबे, रामसेवक रामायणी, चंद्रभूषण सिंह, कुबेर शर्मा, सुनील कुमार, मुकेश, महेंद्र जायसवाल,जियाउल हक,सरफू गौसपुर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728