Header Ads

ad728
  • Breaking News

    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में हर्षोल्लास से मना शिक्षक दिवस



    धनंजय पाण्डेय
    चौरी चौरा गोरखपुर।
    सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरी चौरा में शिक्षक दिवस का समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय के चेयरमैन, प्रशासिका, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्या, और शिक्षकों ने भारतीय शिक्षा के अग्रणी डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी विरासत और शिक्षा प्रणाली में योगदान को याद करते हुए पुष्पांजलि एवं नमन अर्पण किया। 




    कार्यक्रम में भाषण, नृत्य, नाटक और फैंसी ड्रेस शो जैसे कई आकर्षक प्रदर्शन हुए, जिसमे दृशा, अनन्या, जोया, मेघना, सौम्या आदि छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय के चेयरमैन डॉ. अभिमन्यु दुबे एवं प्रशाशिका डॉ. गीता दुबे ने इस विशेष अवसर पर शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को साझा किया एवं कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान के प्रवक्ता नहीं होते, बल्कि वे समाज के निर्माणकर्ता भी हैं। उनका प्रयास न केवल शिक्षा के स्तर को ऊंचा करता है, बल्कि विद्यार्थियों की जीवन दिशा को भी संवारता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रवि पाण्डेय एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमति सरोज वर्मा ने शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। वे विद्यार्थियों में न केवल शिक्षा का बीज बोते हैं, बल्कि उनके व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
    शिक्षकों के साथ एक विशेष खंड समारोह का मुख्य आकर्षण था, जहां उन्होंने अपने विचार और अनुभव साझा किए तथा अंताक्षरी, बैलून पार्टनर, बैलेंस ग्लास इत्यादि गेम का आनंद लिया। समारोह का समापन शिक्षकों की हमारे जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका की याद एवं उनके धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में दिनेश शर्मा, मुकेश त्रिपाठी, बीर बहादुर यादव, मनीष पांडेय, संतोष पांडेय, रंजना सचान, मंजू मणि, अप्सरा बिडारी, क्षमा जयसवाल, सीमा सिंह, पूनम जयसवाल, संजीता पाल, प्रदीप गुप्ता, मोनिका शर्मा, राजकुमारी सिंह, हिना यास्मीन, गुरमीत कौर, केपी सिंह, अनुप शुक्ला, आदित्य पांडेय, नीरज कुमार, रणविजय, अभिषेक, समीर, पूजा निगम, अंकिता, एवं सभी शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728