Header Ads

ad728
  • Breaking News

    डीआईजी, एसएसपी के नेतृत्व में एसपी संभल को किया विदाई

    *डीआईजी, एसएसपी के नेतृत्व में एसपी संभल को किया विदाई*

    *एसपी सिटी रहे कृष्ण बिश्नोई के कार्यकाल को गोरखपुर करेगा सदैव याद*


    गोरखपुर। पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार विश्नोई को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में डीआईजी गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आनंद कुलकर्णी, एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर के नेतृत्व में समस्त राजपत्रिक अधिकारियों सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा, पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्त व पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव तिवारी, क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी, क्षेत्राधिकारी गीडा प्रशाली पगंगवार, सीए बाबू बसंत, आरआई हरिशंकर सिंह, शहरी क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारी अपने चहेते एसपी सिटी रहे एसपी संभल को यादगार विदाई दी। एसपी संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई ने हर बातों पर भावुक होकर 2 साल 4 माह 18 दिन के यादगार लम्हों को याद किया। विश्नोई ने कहा कि डीआईजी सर और एसएसपी सर का जो हमें सहयोग और आशीर्वाद मिला, उसे हम सदैव याद करेंगे। उन्हीं के आशीर्वाद से माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने में हमें बल मिला। मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति ने संभल एसपी को प्लॉट रेस्टोरेंट तारामंडल में अंग वस्त्र पुष्प कुछ देकर यादगार विदाई मान्यता प्राप्त समिति अध्यक्ष अरविंद राय सतीश पांडेय, कमलेश सिंह के नेतृत्व में गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब मंत्री भूपेंद्र द्विवेदी, विवेक पांडेय, जितेंद्र पांडेय, अरुण मुन्ना, सूर्य प्रकाश गुप्ता, राम मनोहर, रामगोपाल, उमेश, मंसूर, अनूप, विष्णु, हरीश, अखिलेश, संदीप, दुर्गेश यादव, मुर्तजा हुसैन रहमानी सहित दर्जनों पत्रकारों ने यादगार विदाई किया। एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई का तबादला अब संभल एसपी के तौर पर हुआ है। 2018 बैच के आईपीएस बिश्नोई को पहली बार किसी जिले की कमान मिली है। शहर में एसपी सिटी के तौर पर 26 माह के कार्यकाल को याद किया जायेगा। जिले के अपराधियों से लेकर जमीन के धंधेबाजों पर कृष्ण कुमार बिश्नोई ने सख्त कार्रवाई की। नतीजा रहा कि शहर में बतौर एसपी सिटी होने के बावजूद जिले के सभी ट़ॉप 10 अपराधियों को जिला छोड़ने पर मजबूर कर दिया था। एसपी सिटी कार्यकाल के दौरान बिश्नोई ने माफियाओं की लगभग 803 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की। कृष्ण कुमार बिश्नोई का कार्यकाल बेहद सफलता से भरा रहा। अपराध मुक्त बनाने में अपना अहम योगदान दिया। अपराधी किस्म के व्यक्ति या अपराध करना छोड़ दिये, या शहर छोड़ कर बाहर चले गये। एसपी सिटी रहे कृष्ण कुमार बिश्नोई को शहर के सामान्य, व्यापारी, चिकित्सक और अन्य सामाजिक लोगों का साथ उनका व्यवहार काफी सरल रहा। अपने कार्यकाल में उन्होंने ऐसे किसी भी लोग को अपने पास आने के लिए किसी पैरवी से मनाकर दिया था। उनका मानना था कि अगर पीड़ित खुद सामने आकर अपनी परेशानी बतायेगा तो उसके समाधान के लिए पुलिस बेहतर प्रयास कर सकेगी। गोरखपुर में बेहतर कार्य करने की वजह से पुलिस महानिदेशक का प्रशस्ति पत्र एडीजी जोन ने एसपी सिटी रहे कृष्ण कुमार  बिश्नोई को देकर सम्मानति किया था।
     बिश्नोई, जिनकी कड़क छवि और अपराध पर नकेल कसने की नीतियों ने गोरखपुर में उन्हें जनता और अधिकारियों के बीच एक खासी पहचान दिलाई थी। अब संभल में अपनी कड़ी प्रशासनिक कुशलता दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कृष्ण कुमार बिश्नोई का शुरू से लेकर अभी तक का कार्यकाल ऐसे ही चर्चाओं भरा रहा है। गोरखपुर में बिश्नोई के कार्यकाल के दौरान किए गये अपराध मुक्त और कानून व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए एडीजी जोन, पुलिस महानिदेशक ने प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया था। अब संभल जिले की कमान देकर उन्हें नयी जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद नहीं किया जा रहा है जिसे तरह गोरखपुर को अपराध मुक्त करने में अपना अहम योगदान दिया। इस तरह अब संभल को अपने अनुभव से अपराध मुक्त बनाने का कार्य करेंगे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728