Header Ads

ad728
  • Breaking News

    बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने एसडीयम को सौंपा ज्ञापन, न्यायिक कार्य से रहे विरत ।

    बार काउंसिल के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने एसडीयम को सौंपा ज्ञापन, न्यायिक कार्य से रहे विरत ।



    बांसगांव। बांसगांव संदेश।सिविल बार भवन में बार एशोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट मान सिह के नेतृत्व में शनिवार को साधारण सभा की बैठक हुई जिसमें कासगंज जिले के फौजदारी अधिवक्ता श्रीमती मोहिनी तोमर की न्यायालय परिसर से अपहरण कर हत्या के उपरांत उनकी लाश को अपराधियो द्वारा निर्ब्स्त्र नहर में फेंक देने की घटना को कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया। यस डी यम केशरीनन्दन तिवारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार नरेंद्र कुमार को सौपे गए ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि श्रीमती मोहिनी तोमर के हत्यारों को 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने एवं उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग  प्रदान करने तथा उनके एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने के अलावा उत्तर प्रदेश बार काउंसिल द्वारा भेजे गए एडवोकेट सुरक्षा प्रोटेक्शन एक्ट को विधि आयोग द्वारा स्वीकृति प्रदान करने की माँग की गई।तदुपरान्त सभी न्यायालयों में अधिवक्ताओं ने कोई कार्य न करके न्यायिक कार्य से विरत रहे।बैठक का संचालन बार के मंत्री एडवोकेट विनय सिह ने किया। इस अवसर पर बरिष्ठ अधिवक्ता यशवंत सिह श्रीनेत,राजन तिवारी,पूर्व शासकीय अधिवक्ता बिनोद सिह,सुरेश सिह,निर्णय सिह,पवन पांडेय,अश्वनी दुबे,राजेश पांडेय उर्फ पुल्लु बाबा,जितेंद्र तिवारी,राजेश सिह,प्रशांत सिह,निशु सिह,अवधेश यादव,कुमारी रमा,अरुण गुप्ता,प्रेमनरायन  आदि सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728