Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इस्लामिक परचम को अनावश्यक जगह न लगायें : अब्दुल्लाह

    *इस्लामिक परचम को अनावश्यक जगह न लगायें : अब्दुल्लाह* 

    गोरखपुर। बारह रवीउल अव्वल ईदमिलादुन्नबी हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम के यौमे पैदाइश पर निकलने वाले जुलूस को एहतराम के साथ निकालें। यह बातें इमामचौक मुतवल्ली एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्लाह ने कही। उन्होंने कहा कि इस्लामी परचम को विद्युत पोल पर न लगायें। चूंकि की बारिश का महीना है, करंट उतरने की संभावना बनी रहती है। उन्होंने कहा कि रास्ते में त्योहारों के दौरान क्रास गेट न बनायें। क्योंकि दोनों सम्प्रदायों का जुलूस निकलेगा। रास्ते में किसी प्रकार का अवरूद्ध नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बारह रवीउल अव्वल ईदमिलादुन्नबी के मौके पर लगने वाले इस्लामिक परचम को अनावश्यक जगह न लगायें। ताकि इस्लामिक परचम की बेहुरमती न हो सके। अगर लगाना ही है तो अपने- अपने मकानों के छतों पर इस्लामी परचम लगायें। उन्होंने कहा कि समूचे भारतवर्ष में बारह रवीउल अव्वल ईदमिलादुन्नबी का जश्न बड़े ही शानो-शौकत के साथ मनाया जाता है। ऐसे में सभी को शांति सौहार्द, समरसता और भाईचारे के साथ त्योहार को मनाने की उन्होंने अपील की।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728
    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728