Header Ads

ad728
  • Breaking News

    स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हुआ क्रिकेट मैच



    धनंजय पांडेय 
    चौरा चौरा गोरखपुर। 
     स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता
     स्वच्छता ही सेवा - 2024अभियान के अंतर्गत 20-20 क्रिकेट मैच का आयोजन जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय गोरखपुर के निर्देश के क्रम मे विकास खंड सरदार नगर में खेल प्रतियोगिता के रूप में 20-20 क्रिकेट मैच मजिठिया स्टेडियम में  शनिवार को दोपहर 2:00 बजे से आयोजित हुआ जिसमें *विकास खंड के ग्राम प्रधानगण,सचिव, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी एवं पंचायत सहायक द्वारा प्रतिभाग किया गया l


     मैच में विजेता टीम व उपविजेता टीम को स्वच्छता ही सेवा के व्यापक प्रचार हेतु उन्हें पुरस्कृत किया गया lविजेता टीम  
    कप्तान अनिकेत (PS)सदस्य  आशुतोष
     संजीत शुक्ला सुरेन्द्र पासवान
     विनय गुप्ता(प्रधान)
    दीपक(प्रधान)  संजय(PS)         जितेन्द्र(PS)सोनू(प्रधान)              अनिरुद्ध(प्रधान)सुनील(प्रधान)
    उपविजेता टीम 
    कप्तान  जितेन्द्र पासवान
    सदस्य   राकेश ठाकुर
    धर्मवीर यादव संजय सिंह
    विजय प्रताप हीरालाल सतीष रूपेशअमरजीत(PS) अखिलेश रविकान्त(DPM)
     उपरोक्त अवसर पर स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत समाज के संभ्रांत व्यक्ति तथा अन्य पत्रकार साथी उपस्थित थे l


               जिनका स्वागत खंड विकास अधिकारी श्यामलाल सहायक विकास अधिकारी पंचायत  राधेश्याम जायसवाल तथा सचिव श्री हीरालाल , राकेश कुमार ठाकुर, अखिल आनंद यादव,अरविंद कुमार जिज्ञासु, श्रीमती निर्मला चौहान, सरिता यादव, श्री संजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, रामकुवर मौर्य, मनीष कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार यादव एवं पंचायत सहायक तथा समस्त रोजगार सेवक व सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया l
             उपरोक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए
     उपनिदेशक पंचायत दिनेश सिंह एवं
     जिला पंचायत राज अधिकारी 
    निलेश प्रताप सिंह  अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय आशुतोष जी एसबीएम से बच्चा सिंह  डीपीएम रविकांत दुबे  अभिजीत सिंह अखिलेश नायक नेतृत्व प्रदान किया और विजेता टीम को ट्रॉफी और उपविजेता टीम को भी ट्रॉफी का पुरस्कार वितरण इनके द्वारा किया गया
    आयोजन का मूल उद्देश्य स्वच्छता ही सेवा - 2024 का जन-जन तक जागरूकता फैलाना है जिससे कि व्यक्ति,गांव एवं समाज स्वच्छ रहे जिससे कि समाज बीमार मत हो तथा देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर सके l

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728