Header Ads

ad728
  • Breaking News

    चौरी चौरा में अधिवक्ताओं ने लगाया महा पंचायत



    एसडीएम को हटाने की मांग को लेकर अगस्त माह से अधिवक्ता दे रहे धरना 

    चौरीचौरा गोरखपुर। 
    एसडीएम चौरी चौरा प्रशांत बर्मा के स्थानांतरण की मांग को लेकर बीते 07 अगस्त से अनवरत धरना दे रहे चौरी चौरा के अधिवक्ताओं ने बुधवार को 41वें दिन महापंचायत का विशाल आयोजन करके एस डी एम के विरुद्ध नारे लगाये और कहा कि जब तक एसडीएम चौरी चौरा का स्थानांतरण नहीं हो जाता है तब तक तहसील के सभी कार्यालयों का काम काज बंद रहेगा। 


    और हम सभी अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
         महापंचायत में जिले से आये बार एसोसिएशन गोरखपुर के अध्यक्ष केडी पाठक व मंत्री सहित सभी अधिवक्ता और तहसील कैम्पियरगंज, गोला, खजनी, बासगांव सहित जिले के सभी तहसीलों से आये पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने मंच से साझा करते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अन्दर एसडीएम का स्थानांतरण नही किया जाता है तो जिला बार एसोसिएशन के बैनर तले जिले के सभी बार संगठन दिनांक 25 सितंबर को जिलाधिकारी गोरखपुर का घेराव करेंगे। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट तहसील अध्यक्ष केडी पाठक,  महामंत्री लालमन, प्रभाकर पांडेय, अखिलेश दूबे, अजीत कुमार, गिरिश चन्द्रा, दुर्गेश मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष राकेश त्रिपाठी, अवनीश मणि त्रिपाठी, हरीहर प्रसाद, कैम्पियरगंज अध्यक्ष सुनील मिश्रा, मंत्री प्रभु नारायण पांडेय, शत्रुघ्न पटेल, जय सिंह, शिव प्रसाद चौरसिया तथा जितेंद्र कुमार सहित तहसील के सभी अधिवक्ता मौजूद रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728