Header Ads

ad728
  • Breaking News

    ब्लॉक मुख्यालय सरदारनगर से स्वच्छता ही सेवा अभियान की हुई शुरुआत



    धनंजय पांडेय 
    चौरी चौरा गोरखपुर।
    विकास खण्ड-सरदारनगर में स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितंबर से शुरू होकर 2 अक्टूबर तक चलाया जायेगा इस अभियान का मूल थीम "स्वभाव स्वच्छता,- संस्कार स्वच्छता", पर आधारित है स्वछता ही सेवा पखवाडा की शुभारम्भ करते खण्ड विकास अधिकारी श्याम लाल व प्रभरी सहायक विकास अधिकारी पंचायत हीरा लाल ने अपने कार्य स्थल से साफा सफाई कर के की
    ।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के पूर्व इस अभियान के मध्यम से एक सच्ची एक स्वच्छाजंलि दी जा सके l उपस्थित कर्मचारी को खण्ड विकास अधिकारी ने स्वछता शपथ भी दिलाई l इस अभियान में बिकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में साफ सफाई के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएगी जैसे खेल प्रतियोगिता, स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता, स्वछता से संबंधित जागरूकता व ग्रामीणों द्वारा बृहद रुप स्वच्छता मे सामुहिक श्रमदान किया जाना इत्यादि शामिल है l


    पंचायत कक्ष पर साफ सफाई के उपरांत उपस्थित कर्मचारीयों को खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा में स्वच्छता शपथ दिला कर स्वछता के प्रति संकल्प के साथ साथ जागरूक किया गया ।


    उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य नेमधारी पासवान, एडिओ आईएस बी छोटेलाल यादव, एडिओ क़ृषि अविनाश सिंह, खण्ड प्रेरक उर्मिला यादव,सचिव वीरेंद्र यादव बड़े बाबू उदयनाथ , समस्त ओडीएफ टीमसफाई कर्मचारी इत्यादि लोग उपस्थित रहे l
    स्वच्छ गांव स्वस्थ गांव

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728