Header Ads

ad728
  • Breaking News

    इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्त दान जागरूकता अभियान चलाया गया

    धनंजय पांडेय
    चौरी चौरा गोरखपुर।
     गोरखपुर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद गोरखपुर द्वारा आज लेडी प्रसन्न कौर इंटर कॉलेज बसडीला सरदार नगर गोरखपुर में विद्यार्थियों के बीच रक्तदान के प्रति जागरूकता अभियान संचालित किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिनेश मणि त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से दूसरे मानव के जीवन की रक्षा की  जाती  है l 


    यह सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। कोई भी स्वस्थ मनुष्य जिसकी आयु 18 से 65 वर्ष है ,वे रक्तदान कर सकते हैं lउन्होंने कहा कि यह भ्रम है कि रक्तदान से कमजोरी हो जाती है बल्कि सत्य है की 24 से 48 घंटे के भीतर नवीन व समस्त विकारों से रहित रक्त की उपलब्धता शरीर को पुनः मिल जाती है lउन्होंने कहा कि प्रत्येक पुरुष 3 माह पश्चात व महिला 4 माह पश्चात रक्तदान कर सकती है।


    डॉक्टर त्रिपाठी ने नौजवानों का आह्वान किया की वे  भारी संख्या में रक्तदान कर मानवता की सेवा का व्रत ले।
    इस अवसर पर उपस्थित इंडियन रेड क्रास  संस्था जनपद गोरखपुर के रक्तदान प्रभारी  ज्ञानेंद्र ओझा ने इस विद्यालय में आयोजित रक्तदान जागरूकता को अत्यंत सफल बताते हुए कहा कि ये विद्यार्थी देश के भावी कर्णधार है इसलिए रक्तदान का महत्व समझाना उनके लिए बहुत जरूरी है l
    रक्तदान के लिए इस विद्यालयके सैकड़ो विद्यार्थियों द्वारा आगे बढ़कर संकल्प लेने से उत्साहित  ओझा ने विश्वास दिलाया कि आगे चलकर इस विद्यालय में एक विशाल रक्तदान शिविर इंडियन रेड क्रॉस संस्था जनपद गोरखपुर आयोजित करेगीl उन्होंने रक्तदान जागरूकता अभियान को अत्यंत सफल बनाने के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं रेड क्रॉस संस्था के उपसभापति डॉ० दिनेश मणि त्रिपाठी का आभार जताया।
                  रक्तदान जागरूकता अभियान के साथ-साथ विद्यालय में छात्राओं के बीच सेनेटरी पैड  श्रीमती शिखा पाण्डेय (अजीवन सदस्य रेडक्रॉस) द्वारा वितरित किया गया तथा छात्राओं से स्वच्छता हेतु किसी संकोच में न पड़ने का आह्वान  किया । उन्होंने कहा एंटीबैक्टीरियल और एंटी इन्फ्लेमेटरी सेनेटरी नैपकिन आपकी व्यक्तिगत स्वच्छता का प्रभार लेते हैं l
     इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक अरविंद कुमार सिंह महेश्वर प्रसाद त्रिपाठी अच्छे लाल, अनिल कुमार सिंह राजेश कुमार नंदलाल  विनोद कुमार मणि विपिन कुमार पांडे  सी वी सिंह, श्याम यादव , गौतम सिंह  आदि उपस्थित रहे।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728