Header Ads

ad728
  • Breaking News

    घरावल गांव में जमीनी बिबाद में पांच लोगों पर हुए प्राण घातक हमले में घायलों के विरुद्ध आठ दिन बाद गोला पुलिस मारने वाले का भी कर लिया मुकदमा दर्ज


    गोला पुलिस के कार्यवाही पर उठे प्रश्न चिन्ह
    अगर हमला करने वाले भी चोटिल थे तो उस दिन उनका क्यों नही हुआ मुकदमा दर्ज
    काश थाना परिसर में एक दिन पहले हुई पंचायत में सक्षम अधिकारी द्वारा अगर दोनों पक्षो पर कड़ाई कर दिया गया होता तो इतनी बड़ी घटना सम्भवतः नही घटती

    गोला
    घरावल गांव में जमीनी बिबाद में पांच लोगों पर हुए प्राण घातक हमले में घायलों के विरुद्ध आठ दिन बाद गोला पुलिस मारने वाले का भी कर लिया मुकदमा दर्ज


    गोरखपुर ।बांसगांव संदेश। गोला थाना क्षेत्र के ग्राम घरावल में बीते एक सितंबर को जमीनी बिबाद में जगदीश पांडेय व उनके परिवार व मददगारों द्वारा असलहा व धारदार हथियार से  अनिल मिश्र व उनकी पत्नी और दो नाबालिक लड़को के साथ साथ उनके रिश्तेदार के ऊपर प्राणघातक हमला कर दिया गया।जिससे पूरा परिवार बुरी तरह जख्मी हो गया।आज भी उनका व उनके परिवार का इलाज जिले पर अस्पताल में चल रहा है।वही दूसरी तरफ हमला करने वालो का भी गोला पुलिस  घटना के आठवे दिन घायल हुए लोगो पर  मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया।गोला पुलिस के इस पुलिसिया कार्यवाही का चर्चा क्षेत्र में जोरो पर चल रहा है। लोगो का कहना है कि वाह रे गोला पुलिस जो घायल हुआ उसका मुकदमा तो दर्ज होना लाजमी है लेकिन जो घायल किया उसका भी मुकदमा गोला पुलिस बैलेंस बनाने के लिए करके वाह वाही लूट रही है।क्या यही न्याय है। सूत्रों का कहना है कि घटना के एक दिन पूर्व दोनों पक्षो को बुलाया गया था ।वही एक पक्ष को सक्षम अधिकारी द्वारा बुरी तरह डॉट फटकार लगाया गया ।जिससे दूसरे पक्ष का मनोबल बढ़ गया और दूसरे ही दिन सुबह लगभग आठ बजे अनिल मिश्रा के परिवार पर धावा बोल दिया गया। जिससे अनिल मिश्र सविता मिश्रा  यज्ञ मिश्रा जयराम शुक्ला अंशुमान मिश्रा बुरी तरह घायल हो गए। पांचों घायलों का इलाज आज भी जिले पर चल रहा है। जबकि घटना का सज्ञान अनिल मिश्र द्वारा  जिला पुलिस मुखिया को भी लिखित रूप में दिया जा चुका है। 
    घटना का मुख्य कारण जमीनी बिबाद है।  उसी जमीनी रंजिश कोलेकर रविवार की सुबह एक पक्ष के लोगो ने खुले आम असलहा लहराते हुए एक पक्ष के पूरे परिवार कोलाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया साथ ही  धारदार हथियार से जान मारने की नीयत से अनिल मिश्रा पर  हमला कर दिए जिससे उनके हाथ कीएक अंगुली बुरी तरह कट गई। और सर फट गया, पैर व हाथ टूट गए। उनके लड़के का भी हाथ टूट गया। घटना में घायल लोगो ने 112 नम्बर पर फोन कर सूचना पुलिस को दिया।पुलिस मौके पर पहुची।एम्बुलेंस भी पहुचा ।घायलों को लेकर सी एच सी गोला पहुचाया जहाँ डॉक्टर ने उपचार देकर स्थित नाजुक देख पांचों घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
    सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम घरावल में अनिल कुमार मिश्रा पुत्र विश्वनाथ मिश्रा  जो अपने ननिहाल में नेवासा पर  रहते है ।मात्र लगभग 33 डिसमिल जमीन है।उनके पट्टीदार जगदीश पांडेय जो सरकस व मनबढ़ किस्म व गोलबंद किस्म के ब्यक्ति है।अनिल मिश्रा के चक आराजी नम्बर 115 में जबरदस्ती पूर्व प्रधान  को साजिश में लेकर दबंगई से आठ डिसमिल जमीन पर पक्की सड़क का निर्माण करा दिया गया।और विरोध   करने  पर  उनलोगों ने कहा कि चक नम्बर 115 के बगल में 116 नवीन परतीं है।उससे रकबा पूरा करा दिया जाएगा। लेकिन कुछ दिन बाद जगदीश पांडेय ने हल्का लेखपाल को अपनी साजिश में लेकर ढाई डिसमिल जमीन अपने पतोहू के नाम से बिना कब्जा दखल के पट्टा कर लिया। और आकर अनिल मिश्रा के दरवाजे पर जबरदस्ती कब्जा करने लगे।जिसपर अनिल मिश्र ने तहसील व थाने पर आवेदन भी दिया। बीतेरविवार की सुबह  जगदीश पांडेय उनके परिवार के लोग व उनके मददगार लोग भारी संख्या में पहुच कर विवादित भूमि पर डंपर से मिट्टी गिराने लगे।अनिल मिश्रा ने विरोध जताया।जिसपर उपरोक्त लोग जान मारने की नीयत से असलहा लहराते हुए धारदार हथियार व लाठी डंडों से पूरे परिवार को मार पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया।उनकी पत्नी को घर मे घुस कर उपरोक्त लोगो ने मारा पीटा।अनिल मिश्रा के ऊपर जान मारने की नीयत से धारदार हथियार के हमले से उनके हाथ की अंगुली कट गई ।उनका पैर व हाथ टूट गया ।उनके लड़के का भी हाथ टूट गया। घटना की सूचना गोला पुलिस को दिया गया।घायल गोला थाने पर पहुचे। लिखित तहरीर अनिल मिश्रा द्वारा दिया गया जिस पर अनिल मिश्रा की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया।और घटना के आठवे दिन घटना को अंजाम देने वालो के तरफ से भी घायलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।।  जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर चल पड़ी है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728