Header Ads

ad728
  • Breaking News

    उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी को अमेरिका के लोवा राज्य के गवर्नर किम रेनॉड्स ने आमंत्रण पत्र भेजा

    उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी को अमेरिका के लोवा राज्य के गवर्नर किम रेनॉल्ड्स ने आमंत्रण पत्र भेजा है। 






     सहजनवा गोरखपुर बांसगांव संदेश उत्तर प्रदेश के डिस्टलरी एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल जी के कुशल नेतृत्व में आज यूपीडिए अपनी छाप वैश्विक पटल पर एक ध्रुव तारे की तरह चमक बिखेर रहा है। अमेरिका के लोवा राज्य के गवर्नर द्वारा यह आमंत्रण पत्र यह दर्शाता है को आज भारत का प्रभुत्व वैश्विक पटल चारो तरफ गूंज रहा है। इसके साथ ही वैश्विक पटल पर यूपीडीए अपने अध्यक्ष, एस के शुक्ल एवं उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल और जनरल सेक्रेटरी रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में समूचे विश्व में एक वैश्विक व्यापार एक नए रूप को विकसित कर रहा है। निसंदेह आज रजनीश अग्रवाल जी दिन रात एक करके यूपीडिए एसोसिएशन को सफलता के नए शिखर पर ले जा रहे है इसके साथ ही अब तक के इतिहास में यूपीडिए अपने स्वर्णिम कार्यकाल के दौर में है। यह सब रजनीश अग्रवाल के कुशल नेतृत्व क्षमता , दृढ़ता और दूरदर्शिता को दिखता है। आज जिस तरह से यूपीडिए भारत सरकार, राज्य सरकार ,किसानों के साथ मिलकर एक नए समन्वय को आकार दे रहा है वही दूसरी और परंपरागत खेती से ऊपर उठकर सफेद मक्के की खेती से भारत को आत्मनिर्भर बनाने को दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस प्रयास से जहा किसान सशक्त होगे वही ग्रामीण इलाको में विकास,शिक्षा और रोजगार की नई क्रांति का जन्म होगा। उपरोक्त जानकारी डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने दिया है और बताया है की वह दिन दूर नही जब यूपीडिए राज्य एसोसिएशन से निकलकर वैश्विक एसोसिएशन बन जाएगा। इस कीर्तिमान के लिए रजनीश अग्रवाल बधाई के पात्र है।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728