Header Ads

ad728
  • Breaking News

    Gorakhpur News :उर्वरक की दुकानों पर कृषि विभाग एवं प्रशासन का पड़ा छापा लिया नमूना


    उर्वरक की दुकानों पर कृषि विभाग एवं  प्रशासन का पड़ा छापा लिया नमूना 
    उर्वरक की दुकानों पर कृषि विभाग एवं  प्रशासन का पड़ा छापा लिया नमूना 

    गोला गोरखपुर। बांसगांव संदेश।प्रमुख सचिव कृषि रविंद्र कुमार के निर्देश एवं मुख्य विकास संजय कुमार मीणा के आदेश पर जिला कषि अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में जनपद में उर्वरक निरीक्षकों एवं संबंधित तहसील के तहसीलदार की टीम गठित कर उर्वरक व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर छापा मारकर उर्वरक स्टाफ वितरण एवं मशीनों जांच की। आवश्यकता अनुसार नमूना लिया गया।जिसे मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से प्रयोगशाला भेजा गया। सदर एवं गोला तहसील में डॉ देवेंद्र सिंह बांसगांव एवं चौरी चौरा में डॉ आर डी वर्मा खजनी एवं कैंपियरगंज में डॉ शत्रुघ्न सिंह और सहजनवा में डॉ गिरिजेश की टीम ने मारा छापा और जांच किया। प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ देवेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद के सभी व्यवसायियों को निर्देश दिया कि शिकायत पर विधिक करवाई की जाएगी। उर्वरक निरीक्षकों ने कहा कि इस छापे एवं जांच का मूल उद्देश्य है कि किसान भाइयों को निर्धारित दर पर एवं उच्च गुणवत्ता का कृषि निवेश मिले। इसी क्रम में डॉ देवेंद्र सिंह गोला तहसील की 10 दुकानों पर जांच कर चार नमूना लिया। और करवल मजगावा में न्यू महावीर बीज भंडार की दुकान का लाइसेंस निलंबित किया। सदर तहसील में 12 दुकानों की जांच की गई और 10 नमुना लिया। वही जिला कृषि रक्षा अधिकारी डॉ आर डी वर्मा ने चौरी चौरा एवं बांसगांव से 18 दुकानों पर जांच की गई और 3 नमूना लिया गया। और 3 दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया।तथा तीन दुकानों को कारण बताओं नोटिस दिया गया।

    कोई टिप्पणी नहीं

    thanks for comment...

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728
    ad728