Bansgaon Sandesh
Login
Nitish Kumar
Gorakhpurलगभग ३ घंटे पहले

लूडो खेलने के मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, चाकूबाजी में दो सगे भाई गंभीर

लूडो खेलने के मामूली विवाद ने लिया खूनी रूप, चाकूबाजी में दो सगे भाई गंभीर

बांसगांव। बांसगांव संदेश। थाना क्षेत्र के ग्राम महुआपार बघराई में एक मामूली विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया, जहां लूडो खेलने को लेकर शुरू हुई कहासुनी चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस सनसनीखेज घटना में दो सगे भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। महुआपार बघराई निवासी शुभम कुमार पुत्र हौसला प्रसाद ने थानाध्यक्ष बांसगांव को दी गई तहरीर में बताया कि बुधवार शाम करीब 3:30 बजे गांव के ही अनिल व सुनील पुत्रगण राजेंद्र तथा अंकित पुत्र महेंद्र ने पुरानी रंजिश को लेकर उन पर और उनके भाई शिवम पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। आरोप है कि तीनों आरोपी पहले से चाकू लेकर आए थे और मारने की नीयत से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ वार किए। हमले में शिवम को पेट में कई जगह गंभीर चोटें आई हैं, जबकि शुभम को कमर के ऊपर चाकू लगने से वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। परिजनों और ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसगांव लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने हालत नाजुक देखते हुए दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि विवाद की जड़ कुछ दिन पहले लूडो खेलने के दौरान हुआ आपसी झगड़ा था, जिसने समय के साथ पुरानी रंजिश का रूप ले लिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए चाकूबाजी में शामिल आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में विधिक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस घटना ने गांव में भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

1 likes
0 comments0 shares