Bansgaon Sandesh
Login
B
Gorakhpur१४ दिन पहले

कड़ाके की ठंड में ‘सेवा ही शिव है’ का संदेश, चंद्रा देवी

कड़ाके की ठंड में ‘सेवा ही शिव है’ का संदेश, चंद्रा देवी

कड़ाके की ठंड में ‘सेवा ही शिव है’ का संदेश, चंद्रा देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज में कंबल वितरण मनिका पार बेलघाट बांसगांव संदेश कड़ाके की ठंड को देखते हुए सेवा ही शिव है की भावना के साथ चंद्रा देवी मेमोरियल इंटर कॉलेज, मनिकापारमें गरीब एवं असहाय लोगों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जनकल्याणकारी कार्यक्रम कॉलेज के प्रबंधक श्री राम मिलन यादव जी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से ठंड से जूझ रहे जरूरतमंद लोगों को राहत प्रदान की गई। प्रबंधक श्री राम मिलन यादव जी ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची शिव सेवा है और समाज के कमजोर वर्ग की सहायता करना प्रत्येक संस्था का नैतिक दायित्व है। उनके नेतृत्व में किया गया यह सेवा कार्य समाज के प्रति निरंतर योगदान और सेवा भाव का प्रेरणादायक उदाहरण है। इस अवसर पर अरुण कुमार दुबे, रोहित चौहान, राम ललित यादव, दिनेश यादव सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय बताया। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर संतोष और प्रसन्नता देखने को मिली। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में सेवा, संवेदना, सहयोग और शिव-भावना का सकारात्मक संदेश प्रसारित हुआ

1300 likes
0 comments1 shares