253 विद्यार्थियों का मारुति सुजुकी में चयन ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार
253 विद्यार्थियों का मारुति सुजुकी में चयन ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा अवसर सुल्तानपुर। श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स कलान के अंतर्गत संचालित श्री विश्वनाथ निजी आईटीआई के विद्यार्थियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। कैम्पस चयन प्रक्रिया के माध्यम से प्रतिष्ठित कंपनी मारुति सुजुकी हंसलपुर, गुजरात में 253 विद्यार्थियों का चयन हुआ है।यह चयन प्रक्रिया श्री विश्वनाथ निजी आईटीआई कलान में आयोजित रोजगार मेले के दौरान सम्पन्न हुई,जिसमें कुल 253 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।चयनित विद्यार्थियों में इस उपलब्धि को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। यह सफलता ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।संस्थान समूह के प्रबंधक भोलानाथ सिंह ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा,असफलता हार नहीं होती, बल्कि सफलता की पहली सीढ़ी होती है।इस अवसर पर श्री विश्वनाथ इंटर कॉलेज के प्रबंधक शशि प्रकाश सिंह,श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के प्रबंध निदेशक डॉ.वेद प्रकाश सिंह, प्लेसमेंट प्रभारी अयोध्या मंडल एच.एन. शुक्ला, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह,आईटीआई के प्रधानाचार्य वैभव प्रताप सिंह तथा कंपनी के प्रतिनिधि सहित समस्त अनुदेशक,अनुदेशिकाएं और लिपिक मौजूद रहे।