Bansgaon Sandesh
Login
Balram Singh
Fatehpur१ मिनट से कम पहले

तालाब में कट गया रास्ता, लोगों के लिए बना मुसीबत

तालाब में कट गया रास्ता, लोगों के लिए बना मुसीबत

तालाब में कट गया रास्ता, लोगों के लिए बना मुसीबत पांच साल बाद भी समस्या जस की तस अमौली, फतेहपुर । गांवों के विकास और साफ-सफाई को लेकर सरकार द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए जाने के दावों के बावजूद जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। बता दें कि अमौली विकासखंड की गोहरारी ग्रामसभा के मजरे भाजीताला गांव में हालात बद से बदतर हैं। गांव के भीतर बनी सड़क तालाब के पानी से कटकर धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है, जिससे दर्जनों घरों का संपर्क मार्ग प्रभावित हो गया है। इस सड़क से रोजाना आवागमन करने वाले ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। मंगलवार को दैनिक भास्कर की टीम के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने बताया कि सर्दियों में ही जब हालात ऐसे हैं तो बरसात के मौसम में सड़क पर पानी भर जाने से रास्ता पूरी तरह बंद हो जाता है। छोटे बच्चों, बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल, ग्राम प्रधान, ब्लॉक और तहसील स्तर पर कई बार लिखित शिकायत की गई, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका। तालाब के किनारे फिसलन के चलते कई बार बुजुर्ग और बच्चे गिरकर घायल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों पर विकास कार्यों की अनदेखी और चुनाव के समय केवल राजनीति चमकाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।

0 likes
0 comments0 shares