लखनऊ जमीन विवाद में बड़ा खुलासा: स्वास्तिका सिटी प्रकरण में ब्लॉक प्रमुख
लखनऊ जमीन विवाद में बड़ा खुलासा: स्वास्तिका सिटी प्रकरण में ब्लॉक प्रमुख व पूर्व सांसद पर FIR,SHO लाइन हाजिर लखनऊ। राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र स्थित स्वास्तिका सिटी में जमीन विवाद को लेकर बड़ा मामला सामने आया है।सार्वजनिक सड़क पर अवैध कब्जा कर दीवार खड़ी करने और विरोध करने वालों को धमकाने के आरोप में ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मामला सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।आरोप है कि जौनपुर के ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह ने स्वास्तिका सिटी में नक्शे में दर्ज सार्वजनिक सड़क को अवैध रूप से बंद कर निर्माण शुरू करा दिया।स्थानीय लोगों के विरोध पर उन्हें पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लेकर धमकाया गया। पीड़ितों का आरोप है कि प्रभावशाली लोगों के दबाव में पुलिस ने पहले उल्टा उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली थी।मामले के तूल पकड़ने और वीडियो वायरल होने के बाद शासन स्तर पर संज्ञान लिया गया। इसके बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह को भ्रष्टाचार और जमीन कब्जे के मामलों में संलिप्तता के आरोपों के चलते लाइन हाजिर कर दिया गया। आरोप है कि इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह की मिलीभगत से जमीन कब्जाने का सिंडिकेट सक्रिय था और पीड़ित पक्ष को फंसाने की कोशिश की गई।जानकारी के मुताबिक,पहले पीड़ित कौशलेंद्र तिवारी, धीरेंद्र मणि त्रिपाठी सहित अन्य के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज किया गया था,लेकिन मामला तूल पकड़ने पर अब ब्लॉक प्रमुख विनय सिंह और पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि पुलिस ने दोनों पक्षों पर क्रॉस केस दर्ज कर पूरे मामले को कमजोर करने की कोशिश की है, जिससे पीड़ित पक्ष में भारी आक्रोश है।सूत्रों के अनुसार इस पूरे प्रकरण में जमीन कब्जे के बड़े नेटवर्क और कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी गई है। उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।