Gorakhpur१३ दिन पहले
ट्रेन की चपेट में आने से रोडवेज कर्मचारी घायल

ट्रेन की चपेट में आने से रोडवेज कर्मचारी घायल सहजनवा गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर भीटी निवासी रामप्रीत उम्र (47 वर्ष) पुत्र रामनयन को गहासाड़ रेलवे ट्रैक पर ट्रेन ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। वे अपनी बहन के घर जगत बेला आए थे और दिमाग में कमी की वजह से रेलवे ट्रैक गहासाड़ पार कर रहे थे। रामप्रीत रोडवेज बस डिपो में बड़े बाबू के पद पर काम करते थे। परिवार में पत्नी इंदू देवी सफाई कर्मी भी है। और तीन बच्चे - विदिशा, निखिल कुमार और जान्हवी हैं। उन्हें सीएससी सहजनवा में भर्ती कराया गया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।
1300 likes
0 comments1 shares