Bansgaon Sandesh
Login
Rahul kumar singh
Sultanpur६ दिन पहले

एम.डब्लू.ओ. की तरफ़ से पीड़ित परिवार तक पहुंची सहायता अमेठी-रविवार को MWO

एम.डब्लू.ओ. की तरफ़ से पीड़ित परिवार तक पहुंची सहायता अमेठी-रविवार को MWO की जिला कमेटी के पदाधिकारी और कई समाजसेवी पूरे बालदास - कमई पहुंचे। जहां आग के लपेटे में पीड़िता विधवा निशा शर्मा एवं उनके देवर शैलेन्द्र शर्मा एवं दीपक शर्मा का लगभग सब कुछ जलकर राख हो गया था। जिसमें समाज के उत्थान के लिए सदैव से संघर्ष कर रहे सामाजिक संगठन महापद्मनन्द वेलफेयर आर्गनाइजेशन (MWO) की अमेठी जिला कमेटी के संघर्ष द्वारा कमेटी की पुकार पर समाज से इकट्ठा करके पीड़ित परिवार के लिए सहयोग रूप में कुछ आर्थिक सहयोग पीड़ित परिवार को दान किया गया। पीड़ित परिवार और अन्य अपने समाज के वरिष्ठ लोगों के बीच ज़िला अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा की अगुवाई में कुल ₹8250 की नकद सहायता राशि पीड़ित परिवार को प्रदान करवाई गई। इस दौरान कई पदाधिकारी जैसे ज़िला सचिव दिनेश शर्मा, ज़िला मीडिया प्रभारी कृष्णकांत शर्मा, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य डॉ संतोष शर्मा, तिलोई ब्लॉक अध्यक्ष ऋषि वर्मा,सिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष रोहित शर्मा, तिलोई ब्लॉक सचिव आशीष शर्मा, शिवम् शर्मा - गडेहरा, ज़िला कार्यकारिणी सदस्य संतोष शर्मा , शिवम् शर्मा आदि कई समाज सेवी लोग उपस्थित रहे।

600 likes
0 comments0 shares