सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत एक पखवाड़े पहले हुआ था हादसा, लखनऊ में ली अंतिम सांस

सुमेरपुर (हमीरपुर) – एक पखवाड़े पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक की मंगलवार को लखनऊ में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। कैथी गांव के प्रधान अरिमर्दन सिंह ने बताया कि गांव निवासी अरविंद कुशवाहा (34) 6 जनवरी को इंडियन बैंक, मुंडेरा से बैंक का कार्य निपटाकर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मुंडेरा गांव के पास तेज रफ्तार एक स्कूल वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरविंद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर हैलट कानपुर रेफर किया गया। स्वास्थ्य में सुधार न होने पर उन्हें केएमजी अस्पताल, लखनऊ भेजा गया, जहां मंगलवार की शाम इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को जब शव गांव पहुंचा तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपने पीछे पत्नी मंजू, आठ वर्षीय पुत्र दीपक और पांच वर्षीय पुत्र चिंटू को छोड़ गया है। परिजनों की तहरीर पर स्कूल वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फोटो – फाइल फोटो (मृतक)