रामपुर कारखाना चौराहे पर बीए छात्रा ने पिया फिनायल, हालत बिगड़ी

देवरिया जिले के रामपुर कारखाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह बीच चौराहे पर बीए की एक छात्रा ने फिनायल पी लिया। छात्रा को फिनायल पीते देख चौराहे पर मौजूद लोग सकते में आ गए। थोड़ी ही देर बाद छात्रा को उल्टी होने लगी। यह देख चौराहे पर अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में लोगों ने उसे पीएचसी डुमरी पहुंचाया जहां से महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। देवरिया के रामपुर कारखाना नगर पंचायत मुख्य चौराहे पर गुरुवार की सुबह बीए की एक छात्रा पहुंची। वह पिट्टू बैग लिए हुए थी। आसपास के लोगों के मुताबिक सुभाषचंद्र बोस चौक के पास पहुंचकर उसने अपना बैग खोला और फिनायल का बोतल निकाल लिया।लोगों के कुछ समझने से पहले ही वह बोतल खोल और गटागट आधा बोतल फिनायल पी गई। इसी दौरान एक युवक उसके पास पहुंचा और बोतल छीनने की कोशिश करने लगा। थोड़ी ही देर बाद छात्रा को उल्टी होने लगी। यह देख चौराहे पर अफरातफरी मच गई। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने छात्रा को युवक के साथ ई रिक्शा से डुमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। अभी अस्पताल से पता करता हूं। ChatGPT said: यह खबर संक्षिप्त समाचार / रिपोर्ट के रूप में इस तरह प्रस्तुत की जा सकती है— रामपुर कारखाना चौराहे पर बीए छात्रा ने पिया फिनायल, हालत बिगड़ी देवरिया। जिले के रामपुर कारखाना नगर पंचायत क्षेत्र में गुरुवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब मुख्य चौराहे पर एक बीए की छात्रा ने बीच सड़क फिनायल पी लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा पिट्ठू बैग लेकर सुभाषचंद्र बोस चौक पर पहुंची और बैग से फिनायल की बोतल निकालकर आधी बोतल गटागट पी गई। घटना देख मौके पर मौजूद लोग सकते में आ गए। कुछ ही देर बाद छात्रा को उल्टियां होने लगी। इसी दौरान एक युवक ने बोतल छीनने की कोशिश भी की। छात्रा की हालत बिगड़ती देख वहां भारी भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में लोगों ने ई-रिक्शा से छात्रा को डुमरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक यादव ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है, अस्पताल से जानकारी ली जा रही है।