फतेहपुर/मलवा जनसुनवाई कक्ष का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन

फतेहपुर/मलवा जनसुनवाई कक्ष का एसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन मलवां थाना परिसर में एसपी अनूप कुमार सिंह ने देर शाम आगन्तुक कक्ष का फीता काटकर उद्घाटन अपर पुलिस अधिक्षक व जनपद के सारे CO यह सिर्फ इंस्पेक्टर राज किशोर ने कर दिखाया प्रमुख रूप से एडिशन SP महेन्द्र पाल सिंह व सीओ सिटी गौरव शर्मा सहित सभी सर्किल के सीओ व सभी थानों के थाना प्रभारी मौजूद सहित इस्पेक्टर राजकिशोर मलवां के इस सराहनीय कार्य के लिय क्षेत्र की जनता व जनप्रतिनिधियों ने इस भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में मौजूद रहे वहीं इंस्पेक्टर राज किशोर की लोग काफी प्रशंसा भी कर रहे हैं कि अब थाना परिसर में बाहर बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था हो गई है और इस कार्य को पुलिस अधीक्षक श्री अनूप कुमार सिंह व एडिशनल एसपी महेंद्र कुमार सिंह ने काफी प्रशंसा की मलवा प्रभारी के निर्देश मे SSI विनोद सिंह, SI रितेश मौर्य, SI नागेश गिरी, SI दिवाकर बिन्द, दयाशंकर पांडये व हेड मोहरीर कुंजबिहारी आरक्षी कैलाश यादव, सतीश सिँह, अमित यादव,जयराम समस्त स्टाप मौजूद रहा l