Bansgaon Sandesh
Login
S
Gorakhpur८ दिन पहले

विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा मदरिया

विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा मदरिया

विवाहिता ने दर्ज कराया दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मुकदमा मदरिया । थाना गोला में एक विवाहिता द्वारा दहेज उत्पीड़न व घरेलू हिंसा का मामला दर्ज कराया गया। बेला खुर्द सिकरीगंज निवासिनी प्रीती दुबे ने अपने पति अंकित शुक्ल निवासी ग्राम पड़री पोस्ट भर्रोह थाना गोला व उनके परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न तथा शारीरिक व मानसिक हिंसा मामले में तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी दिनांक 6 फरवरी 2024 को उक्त अंकित शुक्ल के साथ हुई थी। ससुराल पक्ष द्वारा बताया गया था कि अंकित लखनऊ में पढ़ाता है और अपने निज मकान में रहता है।इन्हीं बातों में आकर उसकी शादी धूमधाम से कराई गई थी और अच्छा खासा दहेज देकर विदा किया गया। लेकिन ससुराल पहुंचने पर पता चला अंकित कोई काम नहीं करता है और जब पीड़िता ने उससे इस बारे में पूछना शुरू किया तो अंकित उसे मारने पीटने लगा और दहेज की मांग करने लगा। आए दिन उसे घर में अकेले बंद करके मारा पीटा गया और उसके साथ यौन व मानसिक उत्पीड़न किया गया। 24 सितंबर 2024 को उसने 112 पर शिकायत भी की लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। मायके वाले उसे अपने घर ले आए। पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना गोरखपुर में भी की थी। पीड़िता एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने लगी लेकिन पति अंकित द्वारा जान से मारने की धमकी और एसिड अटैक की धमकी पर उसे स्कूल छोड़ना पड़ा। पति द्वारा अभी भी फोन पर लगातार धमकी दी जा रही है। ---------------------------------------------------- इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि तहरीर के आधार पर उक्त अंकित शुक्ल व उसके परिजनों पर बीएनएस की धारा 85,115(2),351(3) व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 3 व 4 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम जांच हेतु निर्देशित कर दिया गया है।

800 likes
0 comments0 shares