Bansgaon Sandesh
Login
Arvind Singh
Bhopal१० दिन पहले

अंजनी सभागार में 4 जनवरी को ‘सुरों की विरासत’, बर्मन युग को संगीतमय श्रद्धांजलि

अंजनी सभागार में 4 जनवरी को ‘सुरों की विरासत’, बर्मन युग को संगीतमय श्रद्धांजलि

भोपाल। उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा इनर ग्लो सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 4 जनवरी 2026 को संगीतमयी संध्या ‘सुरों की विरासत’ का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अंजनी सभागार, रवींद्र भवन, भोपाल में शाम 6 बजे से होगा। यह विशेष संध्या भारतीय फिल्म संगीत के दो महान संगीतकारों एस. डी. बर्मन और आर. डी. बर्मन को समर्पित रहेगी। कार्यक्रम में उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप के वरिष्ठ गायक कलाकार बॉलीवुड के सदाबहार रेट्रो गीतों की प्रस्तुति देंगे। उल्लेखनीय है कि ग्रुप के सभी कलाकार विभिन्न पेशों से सेवानिवृत्त हैं और संगीत के प्रति अपने जुनून को जीवंत रखने के उद्देश्य से यह प्रस्तुति दे रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक अजय सरवईकर ने बताया कि यह संगीतमयी संध्या निःशुल्क है। आयोजन का उद्देश्य भारतीय संगीत विरासत को संरक्षित करना, वरिष्ठ नागरिकों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच प्रदान करना तथा समाज में सकारात्मक सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण करना है। उड़ान म्यूज़िकल ग्रुप ने शहर के सभी संगीत प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस यादगार संगीतमयी आयोजन का हिस्सा बनें।

1001 likes
0 comments3 shares